MP : हत्या कर फेंक दी लाश, पहचान छिपाने के लिए जला दिया चेहरा

MP : हत्या कर फेंक दी लाश, पहचान छिपाने के लिए जला दिया चेहरा
X
शव की शिनाख्त कर मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत घटला ब्रिज फोरलेन के पास कुछ दूरी पर एक महिला का चेहरा जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कर शव वहां फेंका गया है और पहचान छिपाने के लिए चेहरा जलाने की कोशिश की गई है।

आज रविवार दोपहर को सूचना मिली की घटना ब्रिज फोरलेन से कुछ दूरी पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी एवं औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार महिला का चेहरा जला हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस को शक है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और बाद में वहां आकर शव फेंक दिया गया है। पहचान छुपाने के लिए महिला का चेहरा जलाने की कोशिश भी की गई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस महिला की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। वहीं मामले को सुलझाने के लिए भी पुलिस टीम जुट गई है। पुलिस के अनुसार अभी तक उनके पास किसी भी महिला की गुमशुदगी की कोई सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच के आधार पर महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष होने का अनुमान है।

Tags

Next Story