MP : कुएं में मिली दो सगी बहनों की लाश, युवतियों के भाई को मिली थी धमकी

MP : कुएं में मिली दो सगी बहनों की लाश, युवतियों के भाई को मिली थी धमकी
X
दो युवक मोबाइल पर युवतियों को लगातार परेशान कर रहे थे, संदेही हुए फरार। पढ़िए पूरी खबर-

सिवनी। गांव के पास के कुएं से दो सगी बहनों की लाश बरामद की गई है। इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है मृत युवतियों को गांव के दो युवक लगातार परेशान कर रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उन्हें युवतियों के भाई को रोक कर धमकी भी दी थी। इस मामले में संदेहियों की तलाश की जा रही है, जो फ़िलहाल फरार है।

यह घटना जिले के लखनादौन के आदेगाव थानांतर्गत ग्राम कोंडरा की है, जहां आज पुलिस ने गांव के पास ही स्थापित भुवन लाल के कुएं से दो सगी बहनों की लाश बरामद की है। बीती रात से ही सूचना मिलने के बाद आदेगाव पुलिस गांव में पहुंच चुकी थी और आज सुबह दोनों युवतियों की लाश निकाले जाने के बाद उन्हें शव परीक्षण के लिए लखनादौन अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। मामले में जो संदेही है, उनकी तलाश की जा रही है जो अभी फरार हो गए है। मोबाइल फोन से सोशल मीडिया में की गई वार्ता के रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।

वहीं इस मामले में युवती के परिवारजनों के मुताबिक उसी इलाके के दो युवक मोबाइल पर युवतियों को लगातार परेशान कर रहे थे और युवती के भाई दुर्गेश को एक युवक ने सड़क पर रोक कर धमकी भी दी थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है एवं संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags

Next Story