MP Education News : जूनियर्स को दे दी पहले पोस्टिंग वरिष्ठों को काउंसलिंग में उलझाया

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग की हाल ही में शुरू की गई उच्च पद प्रभार व्यवस्था विवादों में उलझती नजर आ रही है। स्कूल शिक्षा विभाग में करीब छह महीने से ज्यादा की कवायद के बाद वरिष्ठता का प्रभार देने की सूची जारी की जा रही है। भारी विसंगतियों से भरी सूची में शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पदों के प्रभार में वरिष्ठता सूची में मौजूद वरिष्ठ शिक्षकों को दरकिनार करने कर िदया गया है, वहीं कुछ कनिष्ठों को प्रमोशन देकर पदस्थापना कर दी गई है।
शिक्षक इसके विरोध में उतर आए
अब विभाग वरिष्ठ शिक्षकों के लिए अलग से काउंसलिंग करने की बात कह रहा है। वहीं सहमति और असमति देने में भी दोहरी व्यवस्था लागू की गई है। कुछ शिक्षकों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कनिष्ठों को उनके मनचाहे स्कूलों में पदस्थ कर दिया गया है, अब केवल ग्रामीण क्षेत्र या स्लम एरिया के स्कूल खाली बचे हैं। उनके लिए विभाग काउंसलिंग कराने के लिए कह रहा है। अब शिक्षक इसके विरोध में उतर आए हैं।
यह है पूरा मामला
दरअसलख, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में वरिष्ठता के प्रभार की सूची जारी की गई है। इसमें जिन शिक्षकों के नाम वरिष्ठता सूची में 2100 से 2500 तक के क्रम में है, उन्हें वरिष्ठता का प्रभार देकर उनकी पदस्थापना भी कर दी गई है, जबकि 500 से 1000 के वरिष्ठता क्रम वाले अपने प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं।
पूरी प्रक्रिया को शून्य करके दोबारा शुरू किया जाए
सहमति और असमति की दोहरी व्यवस्था के विरोध में शिक्षक संगठन उतर आए है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि वरिष्ठ पदों के प्रभार की पूरी प्रक्रिया को शून्य करके दोबारा शुरू किया जाए। वहीं, प्राचार्य कैडर में जिनके नवीन पदस्थाना के आदेश जारी हो गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS