MP Election 2023 : 70 काउंटर से 2049 मतदान दलों को मिलेंगी ईवीएम

MP Election 2023 : 70 काउंटर से 2049 मतदान दलों को मिलेंगी ईवीएम
X
17 नवंबर का दिन आखिर करीब आ ही गया है, जिसके लिए गुरुवार को मतदान दल रवाना होंगे।

भोपाल। 17 नवंबर का दिन आखिर करीब आ ही गया है, जिसके लिए गुरुवार को मतदान दल रवाना होंगे। इस बार भी मतदान दलों को ईवीएम सहित अन्य सामग्री बांटने का काम लाल परेड ग्राउंड से ही किया जाएगा। जिसके लिए बैरसिया, नरेला, उत्तर, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी (SDM) मतदान दलों को सामग्री देकर रवाना करेंगे। मतदान दलों के लिए 694 बसें पहले ही तैयार कर ली गई थीं। जिले की सात विधानसभाओं में 918 लोकेशन पर दलों को रवाना किया जाएगा। इन बिल्डिंगों में ही 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कार्यालय द्वारा सभी तरह की व्यवस्था की गई

विधानसभा चुनाव में 16 हजार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें से करीब नौ हजार की चुनाव में ड्यूटी लगी है। इन कर्मचारियों को गुरुवार सुबह से लाल परेड मैदान से मतदान सामग्री देकर केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी तरह की व्यवस्था की गई है।

694 बसों से केंद्रों तक पहुंचेंगे कर्मचारियों के दल

मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने के लिए नौ हजार 200 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान के दिन रहेगी। इनके अलावा हर सेक्टर अधिकारी के साथ दो अन्य कर्मचारी रहेंगे। इन सभी कर्मचारियों के दल को लाल परेड मैदान से 16 नवंबर को 694 बसें मतदान केंद्र तक पहुंचाएंगी।

आचार संहिता उल्लंघन की यहां करें शिकायत

जिले में बुधवार से चुनाव प्रचार-प्रसार थम गया और शराब दुकानें भी मतदान समाप्ति तक बंद हो गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आचार संहिता के दौरान यदि कोई प्रचार-प्रसार करता है या आचार संहिता से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत एमसीएमसी के मोबाइल नंबर- 89892-96832 या हेल्पलाइन नंबर 1950 और सीविजल एप पर की जा सकती है। शिकायत मिलने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

दस मिनट में बदली जा सकेगी ईवीएम सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व रहेंगी

शुक्रवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की बैरसिया, नरेला, उत्तर, मध्य, दक्षिण पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे 96 उम्मीदवार अपना भाग्या आजमाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस बार मतदान शुरु होने के डेढ़ घंटे पहले मॉकपोल किया जाएगा। जिसके तहत पचास वोट डाले जाएंगे। इसके बाद मशीन को जीरो कर रियल मतदान शुरु किया जाएगा। मतदान के दौरान अगर कोई कंट्रोल यूनिट, बलेट यूनिट या वीवीपेट मशीन खराब होती है, तो दस मिनट के अंदर मशीन को बदल दिया जाएगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय ने बताया कि इस बार 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिसमें 10 लाख 74 हजार 56 पुरुष, 10 लाख 12 हजार 804 महिला और 172 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। सबसे अधिक 3 लाख 93 हजार 213 मतदाता गोविंदपुरा क्षेत्र में है। बैरसिया में 2 लाख 48 हजार 97, उत्तर में 2 लाख 45 हजार 386, नरेला में 3 लाख 49 हजार 123, दक्षिण-पश्चिम में 2 लाख 32 हजार 953, मध्य में 2 लाख 47 हजार 454 और हुजुर में 3 लाख 70 हजार 806 मतदाता मतदान करेंगे। है। मतदान केन्द्र 373 गोविंदपुरा, बैरसिया 270, उत्तर 246, नरेला 332, दप में 235, मध्य में 245 और हुजूर में 348 मतदान केन्द्र हैं।

बीस फीसदी रिजर्व रहेंगी मशीन

सातों विधानसभा क्षेत्र में 2049 ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का इस्तेमाल होगा। इसके साथ 20 प्रतिशत सीयू, 20 प्रतिशत बीयू और 30 प्रतिशत वीवीपेट रिजर्व में रहेंगी। जिले में 300 आदर्श मतदान केन्द्र और 111 महिला मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 185 सेक्टर मजिस्ट्रेट 2049 मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे।

Tags

Next Story