MP Election 2023: सतना में जमकर गरजे राहुल गांधी, पीएम मोदी को भी लिया आड़े हांथ, कहा अडानी के हाथ में है मोदी की रिमोट

MP Election 2023: सतना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी आज सतना पहुंचे। जहां राहुल ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मैं युवाओं से पूछता था कि आपने क्या पढ़ाई की है और क्या कर रहे हो? वे कहते थे- इंजीनियरिंग की है, मेडिकल किया है, लीगल स्ट्डीज की है, लेकिन बेरोजगार हैं। जहां भी BJP की सरकार है, वहां युवा बेरोजगार हैं।
mp की नींव भाजपा ने बर्बाद कर दी- राहुल
मध्यप्रदेश की जो नींव थी, उस नींव को भाजपा ने उखाड़कर फेंक दिया है। नींव किसान है, नींव मजदूर है, छोटे दुकानदार हैं, बेरोजगार युवा हैं इन सभी को बीते 15 साल में भाजपा ने खत्म कर दिया है। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की तारीफ की। राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसान को फसल का सही दाम नहीं मिलता, कर्ज लेना पड़ता है। यहां 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।
भाजपा अडानी को देती है पैसा- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा अडानी को पैसा देती है। अडानी उस पैसे को विदेशों में खर्च करता है। अडानी अमेरिका, दुबई, जापान में जाकर घर खरीदता है। आपका जीएसटी वाला पैसा अडानी जी की जेब में जाता है और बाहर जाकर खर्च हो जाता है। हम पैसा देते हैं तो किसान छोटी दुकान में जाकर सामान खरीदता है। जैसा ही किसान और मजदूर दुकान में जाकर सामान खरीदते हैं अर्थव्यवस्था चालू हो जाती है। मध्यप्रदेश में किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी डरे हुए हैं। ये कहते हैं देश में बस एक ही जात है गरीब। इनके दिमाग से देश की जातियां इसलिए गायब हो गईं, क्योंकि मैंने जाति जनगणना की बात की। जिस दिन मैंने ओबीसी, दलित, आदिवासी की आबादी की बात की, उस दिन से मोदी कहते हैं कि राहुल जी देश में कोई जात नहीं है। जात खत्म हो गई है। राहुल ने कहा कि एमपी में सरकार विधायक नहीं चलाते यहां के अफसर चलाते हैं।
पीएम मोदी की रिमोट अडानी के पास- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी अपने किसी भी भाषण में जाति जनगणना की बात नहीं करते हैं। क्योंकि मोदी जी का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है। लेकिन जैसे ही मध्य प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी, हम जाति जनगणना कराएंगे।
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि बारिश गर्मी में हजारों लोग एक साथ यात्रा में चले। युवाओं किसानों से मिला। युवा से मिलता था तो सवाल पूछता क्या पढे हो और क्या कर रहे हो। जवाब मिलता था कि इंजीनियरिंग पढ़ी, मेडिकल पढ़ा। हम तो बेरोजगार है. कुली का उदाहरण देकर भी राहुल ने सुनाई बात। राहुल गांधी ने युवाओं को लेकर कहा कि लाखों युवाओं में कोई कमी नहीं है। उनमें समझ हैं, उर्जा है, लेकिन रोजगार नहीं है। रोजगार छोटे और लघु उद्योग चलाने वाले लोग देते थे। ये छोटे-छोटे यूनिट वाले लोग देते हैं। बीजेपी ने इन छोटे बिजनेस को खत्म कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS