MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में चुनावों का ऐलान, आचार संहिता लागू

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में चुनावों का ऐलान, आचार संहिता लागू
X
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावों को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने अपनी अपनी तैयारियां करने में जुट गए हैं। इसी बीच विधानसभा चुनावों से पहले हरदा जिले में अधिवक्ता संघ के चुनावों की घोषणा हो गई है।

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावों को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने अपनी अपनी तैयारियां करने में जुट गए हैं। इसी बीच विधानसभा चुनावों से पहले हरदा जिले में अधिवक्ता संघ के चुनावों की घोषणा हो गई है। हरदा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने अधिवक्ता संघ के चुनाव कराने की तारीखों की घोषणा कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ चुनावों के ऐलान के बाद से आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र जोशी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ हरदा के निर्वाचन वर्ष 2023 के लिये एक-एक पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष ग्रंथपाल एवं 10 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है।

ये रहा पूरा शेड्यूल

  • 25 अगस्त को मतदान होगा।
  • 28 अगस्त को मतगणना होगी।
  • प्रत्याशी नामांकन फार्म लेने और जमा करने की तारीख 10 से 12 अगस्त रहेगी
  • उम्मीदवार नामांकन फार्म लिस्ट का प्रकाशन 14 अगस्त को होगा।
  • नामांकन फार्म की जांच 14 अगस्त को होगी।
  • उम्मीदवारों की लिस्ट का प्रकाशन दिनांक 14 अगस्त को किया जाएगा।
  • फार्म पर दावे आपत्ति की प्रस्तुति 16 अगस्त को की जा सकेगी।
  • आपत्ति की सुनवाई और उसका निराकरण 17 अगस्त को किया जाएगा।
  • नामांकन आवेदन वापसी की तारीख 18 अगस्त रहेगी।
  • उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट का प्रकाशन 18 अगस्त को किया जाएगा।

Tags

Next Story