MP Election 2023 : एक लाख रुपए से अधिक के लेन-देन की बैंक देंगे रिपोर्ट

MP Election 2023 : एक लाख रुपए से अधिक के लेन-देन की बैंक देंगे रिपोर्ट
X
अगस्त से लेकर नवंबर महीने तक बैंकों से एक लाख रुपए से अधिक ट्रांजेक्शन की डिटेल बैंकर्स कलेक्टर को देंगे।

भोपाल। अगस्त से लेकर नवंबर महीने तक बैंकों से एक लाख रुपए से अधिक ट्रांजेक्शन की डिटेल बैंकर्स कलेक्टर को देंगे। बैंकर्स की रिपोर्ट के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी इसकी जांच कराएंगे। मतदाताओं को प्रभावित करने की स्थिति सामने आने पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट देंगे। दस लाख तक की राशि की एक साथ निकासी पर भी फोकस किया जाएगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की हिदायत के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी बैंकों से रोजाना की रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी है। किसी बैंक खाते से एक लाख से अधिक की राशि जमा होने पर बैंक द्वारा जिलों में बनाई गई व्यय निगरानी टीम को सूचित किया जाएगा। इसी तरह 10 लाख से अधिक का ट्राजेक्शन होने पर आयकर विभाग के अधिकारी को जानकारी देना जरूरी होगा।

यह होगा फायदा

बैंकों से बड़ी रकम लेकर निकलने वालों के नम्बर प्रशासन को आसानी से मिल सकेंगे। इसके माध्यम से उनके ट्रांजेक्शन राजनीतिक दलों से संबद्ध होने पर जांच की जा सकेगी। इसके माध्यम से आयोग यह पता कर सकेगा कि किस बैंक से सर्वाधिक ट्रांजेक्शन हो रहा है और उसके आधार पर ऐसे विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता वर्गों को चिन्हित किया जा सकेगा।

एटीएम राशि वाले वाहनों की सौंपी लिस्ट

एटीएम का भौतिक सत्यापन कराने और रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। एटीएम वाहनों द्वारा नकदी परिवहन के अलावा कोई अन्य राशि का परिवहन नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखना है। जिला प्रशासन को ऐसे वाहनों की लिस्ट सौंप दी गई है।


Tags

Next Story