MP Election 2023 : वोटिंग पर भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर बोला हमला, चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायतें

MP Election 2023 : वोटिंग पर भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर बोला हमला, चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायतें
X
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बनाए गए कन्ट्रोल रूम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अधिवक्ताओं की टीम के साथ प्रदेश की विधानसभाओं से आई शिकायतों को सुना।

भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बनाए गए कन्ट्रोल रूम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अधिवक्ताओं की टीम के साथ प्रदेश की विधानसभाओं से आई शिकायतों को सुना।कंट्रोल रूम में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी के साथ 20 से अधिक अधिवक्ताओं ने शिकायतों को चुनाव आयोग तक पहुंचाया। कई स्थानों से ईवीएम खराब होने, बंद होने, देर से बीप आने और वीवीपैट में पर्ची नहीं आने की शिकायतें भी निर्वाचन आयोग से की गई है।

भोपाल से 288, मध्य प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं से 1918 शिकायतें मिली

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अनुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी, चुनाव आयोग तथा पुलिस विभाग से भोपाल से 288 तथा प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं से कुल 1918 शिकायतें की गई। संभाग एवं जिला स्तर पर आयी ’शिकायतों को निर्वाचन अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निराकरण किया गया। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अनुसार, इसमें कांग्रेस द्वारा मतदान में डाले गए व्यवधान की शिकायतें, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट, लड़ाई-झगडे़, उपद्रव, धमकी, फर्जी मतदान की कोशिश, मतदान में व्यवधान, प्रत्याशियों से बदसलूकी, पोलिंग बूथ पर धीमा मतदान कराना इत्यादि असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अधिवक्ताओं से शिकायत कराई गई है। कई मामलों में संबंधित थानों में एफआईआर भी कराई।

भाजपा ने चुनाव आयोग से की दिमनी विधानसभा में फर्जी मतदान और उपद्रव की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान और उपद्रव किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मप्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी मुरैना को विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान और उपद्रव की शिकायत की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने मतदान केंद्रों पर उपद्रव करने व फर्जी मतदान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

भाजपा ने की निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा धीमी गति से चुनाव कराने की शिकायत

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मप्र विधानसभा चुनाव में धीमी गति से मतदान कराने की शिकायत की है। रतलाम विधानसभा के बूथ क्र. 222 का जिक्र किया गया। जहां निर्वाचन अधिकारी द्वारा जान बूझकर धीमी गति से मतदान कराकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मध्यप्रदेश के अनेक विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया में ढिलाई दिखाने व धीमी गति से मतदान कराया गया है। जिसके कारण विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत में कमी देखने को मिल रही है।

Tags

Next Story