mp election 2023: बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर की बढ़ सकती है मुश्किले, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

mp election 2023: बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर की बढ़ सकती है मुश्किले, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
X
कृष्णा गौर पर आरोप है कि 31अक्टूबर को होशंगाबाद रोड पर प्रचार करते हुए उन्होंने महिलाओं के बीच कहा कि "अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तब हिन्दू महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत रखना मुश्किल होगा।

mp election 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में अब महज 15 दिन से भी कब समय बचा हुआ है. ऐसे में राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर हलचल देखने को मिल रही है. इस सीट पर बीजेपी करीब 43 सालों से लगातार चुनाव जीतते हुए आ रही है। इस विधानसभा सीट को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम से जाना जाता रहा है, लेकिन उनके निधन के बाद उनकी बहू कृष्णा गौर यहां से चुनाव लड़ रही है, वहीं इस बार उनके सामने कांग्रेस ने रविंद्र साहू को उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है हालांकि 10 बार से लगातार यहां बीजेपी ने ही बाजी मारी है लेकिन अब यहां स्थानीय उम्मीदवार को देखकर मतदाता पलटवार भी कर सकते हैं। इसी के साथ अब कृष्णा गौर के लिए मुसीबतें अब बढ़ सकती है। क्योंकी कांग्रेस ने उनके खिलाफ़ चुनाव आयोग से शिकायत की है।

कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत

भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कृष्णा गौर की कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायतकी गई है। कृष्णा गौर पर आरोप है कि 31अक्टूबर को होशंगाबाद रोड पर प्रचार करते हुए उन्होंने महिलाओं के बीच कहा कि "अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तब हिन्दू महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत रखना मुश्किल होगा। करवा चौथ नहीं मना पाओगे नव रात्रि का उत्सव होता है। माँ दुर्गा की आराधना होती है लेकिन आराधना नहीं कर सकेंगे। दीपावली का त्यौहार भी नहीं मना सकेगें"

Tags

Next Story