MP Election 2023 : भाजपा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

MP Election 2023 : भाजपा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
X
भारतीय जनता पार्टी के न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी मनोज द्विवेदी ने शासकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण के पूर्व मताधिकार का उपयोग करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी मनोज द्विवेदी ने शासकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण के पूर्व मताधिकार का उपयोग करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।भारतीय जनता पार्टी के न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी द्विवेदी ने शिकायत में कहा कि शासकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण के बाद फेसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से वोट देने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके कारण कई कर्मचारी बिना मताधिकार का प्रयोग किए ही घर चले जाते हैं, इसलिए मतदान बहुत कम हो पा रहा है।

पीएम के फोटो को पुतवा दिया

खाद्य की बोरियों पर न तो किसी राजनैतिक दल का चुनाव चिन्ह है और न ही किसी प्रत्याशी का फोटो लगा हुआ था। फिर भी मनमानी करते हुए विपणन अधिकारी ने प्रधानमंत्री के फोटो को पेंट से पुतवा दिया। भाजपा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि ऐसे अधिकारी को तत्काल निलंबित कर चुनाव संपन्न होने तक प्रभावी कर दिया जाएं।

मनमानी की गई

ज्ञापन में मांग की है कि समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण के पूर्व अपने मताधिकार का प्रयोग करने की व्यवस्था करें। भाजपा ने एक अन्य शिकायत में कहा है कि खण्डवा में बंटने आई किसानों के खाद्य की बोरियां जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो है, उसको विपणन अधिकारी की ओर से पेंट से पुतवा दिया गया जो कि आचार संहिता उल्लंघन के नाम पर मनमानी है।शासकीय संपत्ति को विरूपित किया गया है और न देश में चुनाव है और न ही प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में उम्मीदवार हैं।

Tags

Next Story