MP Election 2023: आखिर क्यों नहीं आ रही बीजेपी की पांचवी सूची, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर ने बताई ये वजह

MP Election 2023: आखिर क्यों नहीं आ रही बीजेपी की पांचवी सूची, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर ने बताई ये वजह
X
बीजेपी की पांचवी सूची के शनिवार को आने की संभावना है। इसके लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 94 सीटों पर नाम भी तय कर दिए गए हैं। सूची कभी भी आ सकती है। इस बीच बीजेपी ने अब तक 136 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं।

MP Election 2023: भोपाल। बीजेपी की पांचवी सूची को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज शाम शनिवार को आने की संभावना है। इसके लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 94 सीटों पर नाम भी तय कर दिए गए हैं।

बता दें शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में चल रही थी। बैठक में मध्यप्रदेश की बाकी 94 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में बुलाई गई इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। जो सीटें घोषित होना बाकी हैं, उसमें सीटिंग विधायकों के साथ हारी हुई सीटें भी शामिल हैं। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, समेत वीडी शर्मा भी शामिल हुए थे।

Tags

Next Story