MP ELECTION 2023: मुख्य निर्वाचन आयुक्त और भोपाल कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

MP ELECTION 2023: भोपाल। भोपाल कलेक्टर ने निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया मतगणना की तैयारियों का भी जायजा लिया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा- आज स्ट्रॉंग रूम के ठीक बाहर सभी दल के प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था की है सीसीटीवी फ़ुटेज के माध्यम से उन्हें ईवीएम मशीन को दिखाया जा रहा है मतगणना स्थल पहुँचकर आवश्यक निर्देश दिए-आशीष सिंह ने बताया कि 14 टेबल EVM के लिए और मतपत्र के 4 टेबल लगाई जाएँगी कल से 600 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अनुपम राजन ने स्ट्रांग रूम पहुंचे
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के साथ स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। मतगणना की तैयारियों को अधिकारियों से की बात 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। वहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजनने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रखी गई है । उनका जायजा लिया है,मैं रोज अलग अलग जिलों में जाकर व्यवस्था देख रहा हूं, काउंटिंग की तैयारियों का काम भी तेजी से चल रहा है,जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। पर्याप्त फोर्स लगा हुआ है, सीसीटीवी भी लगाए गए है,प्रत्याशियों के जो प्रतिनिधि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात है उनसे भी बात हुई है व्यवस्थायो से सभी संतुष्ट है खंडवा मामले पर कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग से पत्र लिखकर निर्देश मांगे है, जो निर्देश प्राप्त होंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी,सभी डाक पत्र को अलग रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS