MP Election 2023 : सीएम चौहान बोले- बहन-बेटियों की पूजा करता हूं, उनके पांव पखारता हूं

MP Election 2023 : सीएम चौहान बोले- बहन-बेटियों की पूजा करता हूं, उनके पांव पखारता हूं
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बहन-बेटियों की पूजा करता हूं। उनके पांव पखारता हूं, मैं हर कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बहन-बेटियों की पूजा करता हूं। उनके पांव पखारता हूं, मैं हर कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। दिग्विजय और कमलनाथ, बहन बेटियों को आइटम जैसे अपशब्द कह कर संबोधित करते हैं। यही कांग्रेस के संस्कार और घटिया मानसिकता है। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को इंदौर समेत 10 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं में पहुंचें।

लाड़ली बहनों का बढ़ा है सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी बहुत परेशान हैं और चुनाव आयोग में शिकायत कर रहे हैं कि मामा चुपके से बहनों के खाते में पैसा डालेगा, लेकिन मैं चुपके से नहीं बल्कि डंके की चोट पर बहनों के खातों में पैसा डालूंगा, फिर 10 तारीख आ रही है। उन्होंने कहा कि, लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिंदगी बदल गई है।

हर गरीब को बनाएंगे जमीन का मालिक

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोई भी गरीब कच्चे घर और टूटी टपरिया में नहीं रहेगा। हर कोई रहने की जमीन का मालिक होगा। गरीबों को पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। घर छोटा होगा लेकिन पक्का होगा।

Tags

Next Story