MP Election 2023: विंध्य में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने छोड़ा कांग्रेस का हांथ, यहां जानें

MP Election 2023: विंध्य में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने छोड़ा कांग्रेस का हांथ, यहां जानें
X
बता दें कि सिद्धार्थ तिवारी त्यौंथर विधानसभा से दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस की टिकट पर सिद्धार्थ तिवारी चुनाव हार चुके है। अब त्यौंथर से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनकी दावेदारी

MP Election 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावों से पहले बगावत का दौर जारी है। एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एक साथ विंध्य और बुंदेलखंड में बीजेपी ने कांग्रेस के मजबूत नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है। विंध्य की राजनीति के दिग्गज तिवारी घराने से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके अलावा बुंदेलखंड से पूर्व विधायक फुंदर सिंह चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन किया है।

सिद्दार्थ थे कांग्रेस से नाराज

दरअसल सिद्धार्थ तिवारी लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे, और उनको लेकर ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि आने वाले दिनों वे कांग्रेस बगावत कर सकते हैं। बता दें कि सिद्धार्थ तिवारी त्यौंथर विधानसभा से दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस की टिकट पर सिद्धार्थ तिवारी चुनाव हार चुके है। अब त्यौंथर से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनकी दावेदारी को नजरअंदाज किया।

मन मुताबिक नहीं मिला टिकट

सिद्धार्थ तिवारी मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री निवास तिवारी के पौत्र हैं। दलित नेता औऱ गुन्नौर से कांग्रेस के पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी भी बीजेपी में शामिल हुए है अब त्यौथर से टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने उनकी दावेदारी को नजरअंदाज किया। सिद्धार्थ, मध्यप्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री निवास तिवारी के पौत्र है। दलित नेता औऱ गुन्नौर से कांग्रेस के पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी भी बीजेपी में शामिल हुए।

पिछले दिनों में विध्य और बुदेलखंड में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कांग्रेस को विध्य क्षेत्र से बड़ी उम्मीदें है। दोनों राजनैतिक दलों को फोकस भी है लेकिन बड़े राजनैतिक परिवार के सदस्य को पार्टी छोड़ने से कांग्रेस का संभावनाओं को फिर से झटका लग सकता है।

Tags

Next Story