MP Election 2023 : काउंटिंग से पहले कांग्रेस पोलिंग एजेंट और 230 प्रत्याशियों को देगी ट्रेनिंग

MP Election 2023 : काउंटिंग से पहले कांग्रेस पोलिंग एजेंट और 230 प्रत्याशियों को देगी ट्रेनिंग
X
प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद है। आगामी 3 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी।

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद है। आगामी 3 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी। वहीं मतगणना की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने विधानसभा प्रत्याशी को भोपाल बुलाया है। जानकारी के अनुसार, विधायक प्रत्याशी और मतगणना एजेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि 26 नवंबर को एमपी कांग्रेस द्वारा ट्रेनिंग कैंप लगाया जा रहा है। प्रत्याशियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खुद के साथ पोलिंग एजेंट को भी साथ में लेकर आएंगे। ट्रेनिंग में मतगणना के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना है। इस बात की विशेष जानकारी (टिप्स) दी जाएगी। ट्रेनिंग में ईवीएम और वीवीपैट की भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों की लाइव जानकारी हर एक प्रत्याशी को मिले। स्ट्रांग रूम में लगे कैमरे का लिंक प्रत्याशी को दिया जाए, ताकि वह अपनी सुविधा के मुताबिक स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की गणना तक उन पर नजर रख सके।

Tags

Next Story