MP Election 2023 : सनातन धर्म के खिलाफ है कांग्रेस का इंडी एलाइन्स: मनोज तिवारी

MP Election 2023 : सनातन धर्म के खिलाफ है कांग्रेस का इंडी एलाइन्स: मनोज तिवारी
X
कांग्रेस पार्टी एक बार फिर झूठ के सहारे चुनाव मैदान में है। कांग्रेसी के इन्डी एलाइन्स में शामिल लोग सनातन धर्म के खिलाफ हैं और उसे खत्म करने की बात करते हैं।

भोपाल। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर झूठ के सहारे चुनाव मैदान में है। कांग्रेसी के इन्डी एलाइन्स में शामिल लोग सनातन धर्म के खिलाफ हैं और उसे खत्म करने की बात करते हैं। यह बात प्रख्यात अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए जाने के अवसर पर सतना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं सांसद तथा विधानसभा प्रत्याशी गणेश सिंह ने भी संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद यहां विकास के इतने काम हुए हैं कि आज मध्यप्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के छल से बचकर रहना, क्योंकि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता कपटनाथ धोखे और छल के साथ फिर चुनाव मैदान में हैं।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में बिछिया प्रत्याशी डॉ. मरावी ने भरा नामांकन

भाेपाल। विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन बिछिया में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आनंद मरावी ने अपना नामांकन जमा किया। इसके पूर्व नगर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई, जिसमें पार्टी नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते भी शामिल हुए। बिछिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ विजय आनंद मरावी ने सोमवार को अनुविभागीय कार्यालय बिछिया में अपना नामांकन जमा किया। इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुविभाग कार्यालय तक रैली निकाली। भाजपा की प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार आलोट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय की रैली के साथ निकली नामांकन रैली में शामिल हुईं। आलोट मुख्यालय पर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने रैली के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए निकले। नामांकन रैली आलोट नगर के बड़ोद नाके से प्रारंभ हुई।

भार्गव मांधाता और खंडवा में नामांकन रैली में हुए शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव की उपस्थिति में सोमवार को मांधाता एवं खंडवा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के प्रत्याशी नारायण पटेल की नामांकन रैली में गोपाल भार्गव और पटेल जीप में सवार थे।

Tags

Next Story