MP Election 2023 : मप्र की 36 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर बन गई सहमति

MP Election 2023 : मप्र की 36 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर बन गई सहमति
X
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची भाजपा गुरुवार को जारी सकती है। बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति ने 36 सीटों पर मुहर लगा दी है।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची भाजपा गुरुवार को जारी सकती है। बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति ने 36 सीटों पर मुहर लगा दी है। चुनाव समिति के पास करीब 40 सीटों के प्रत्याशियों के नाम सामने रखे गए। जिसमें करीब तीन दर्जन सीटों पर एक ही प्रत्याशी का नाम हैं। समिति ने एक ही नाम वाली सीटों पर अपनी मुहर लगा दी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसमें अधिकतर हारी सीटें है, जिनको पार्टी ने बी कैटेगिरी में रखा है। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को घेरने की पूरी तैयारी की गई है।

कई नेता कार्यालय पहुंचे

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जी-20 की सफलता पर फूल बरसाकर पीएम का स्वागत किया। इससे पहले चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, मप्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता कार्यालय पहुंचे।

दूसरी सूची अगले एक दो दिन में जारी कर सकती है

जेडीएस के साथ गठबंधन पर भी चर्चा: बुधवार की बैठक में लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है। इसके लिए कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे। चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची अगले एक दो दिन में जारी कर सकती है।

इन नामों का आज हो सकता है ऐलान

छिंदवाड़ा शहर विधानसभा सीट से विवेक साहू, मुरैना विधानसभा सीट से रघुराज कंसाना, लहार विधानसभा से अमरीश गुड्डू, इमरती देवी को ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा, थांदला विधानसभा सीट से कल सिंह, देपालपुर से मनोज पटेल, छतरपुर जिले की राजनगर सीट से अरविंद पटेरिया, सागर जिले की देवरी सीट से बृज बिहारी पटेरिया, ग्वालियर जिले की भीतरवार विधानसभा सीट से मोहन सिंह राठौर के नामों का ऐलान होना है।

पहले जारी हो चुकी है पहली सूची

बता दें कि बैठक में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कैंडिडेट्स के नामों को मंथन हुआ। इससे पहले अगस्त में हुई बैठक में पार्टी ने मध्यप्रदेश की 39 सीटों और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। हालांकि इनमें अधिकांश सीटें रिजर्व श्रेणी की थी। दूसरी तरफ कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों के लिए अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, जबकि भाजपा विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही मप्र और छग हेतु उम्मीदवारों की पहली सूची पिछले महीने ही जारी कर चुकी है।

Tags

Next Story