MP ELECTION 2023 : तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर पुनर्विचार की मांग

MP ELECTION 2023 : तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर पुनर्विचार की मांग
X
कांग्रेस की पहली सूची के बाद मचे घमासान के कारण तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर पुनर्विचार की मांग उठी है।

MP ELECTION 2023 : भोपाल। कांग्रेस की पहली सूची के बाद मचे घमासान के कारण तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर पुनर्विचार की मांग उठी है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पिछोर, शिवपुरी और दतिया के प्रत्याशियों को लेकर पुनर्विचार किया जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शिवपुरी से वरिष्ठ नेता केपी सिंह कक्काजू और पिछोर से शैलेंद्र सिंह को टिकट दिए जाने को लेकर जो फीडबैक मिला है उसे लेकर पार्टी के नेता अचंभित है। वहीं कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट नहीं दिए जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया आई ।

दतिया में भाजपा से आए अवधेश नायक को टिकट देने पर भी कांग्रेसियों ने विरोध जताया। वरिष्ठ नेताओं ने इन 3 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर स्थानीय स्तर पर बात कर केंद्रीय चुनाव समिति से बात करेंगे। अगर सीईसी ने स्थानीय नेताओं की सुनी तो तीनों सीट पर प्रत्याशी बदल सकते हैं। इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसजनों से अपील की है कि आपको जो कहना है वह एआईसीसी के महासचिव, सचिव और पर्यवेक्षक को लिखित में दें।

Tags

Next Story