MP Election 2023 : केंद्रीय पुलिस बल, पुलिस मोबाइल टीम और माइक्रो ऑर्ब्जवरों की तैनाती

भोपाल। मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीईओ अनुपम राजन ने बताया कि सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तरह के बंदोबस्त किए गए हैं। 224 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। किंतु तीन जिलों बालाघाट, डिंडोरी और मंडला के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा। मतदान के लिए केंद्रीय पुलिस बल, पुलिस मोबाइल टीम और माइक्रो ऑर्ब्जवरों की तैनाती की जा रही है। मतदान की निगरानी के लिए सभी तरह के बंदोबस्त किए गए हैं।
मतदान दलों का गठन कर लिया गया
संवेदनशील मतदान केंद्रो की निगरानी आदि के लिए सीसीटीवी कैमरा आदि लगाए जा रहे हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सभी तरह की पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था कराई जा रही है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सभी तरह की तैयारी की गई है। ज़िला स्तर पर सभी व्यवस्था कर ली गई है। वाहन, मतदान दलों का गठन कर लिया गया है। सभी पोलिंग पार्टियां 16 तारीख को मतदान केंद्र के लिए रवाना हो जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS