MP Election 2023 : मप्र में चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उप्र और बिहार के 230 विधायकों का ‘डेरा’

MP Election 2023 : मप्र में चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उप्र और बिहार के 230 विधायकों का ‘डेरा’
X
39 सीटों पर सबसे पहली सूची जारी कर भाजपा ने विपक्षी दल कांग्रेस को चौंका दिया। भाजपा फिर एक और नवाचार करने जा रही है। चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उप्र व बिहार के 230 विधायक मप्र में डेरा डालने जा रहे हैं। यह सभी प्रवासी विधायक आठ दिन के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे।

भोपाल। 39 सीटों पर सबसे पहली सूची जारी कर भाजपा ने विपक्षी दल कांग्रेस को चौंका दिया। भाजपा फिर एक और नवाचार करने जा रही है। चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उप्र व बिहार के 230 विधायक मप्र में डेरा डालने जा रहे हैं। यह सभी प्रवासी विधायक आठ दिन के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। उन क्षेत्रों में स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ भ्रमण करेंगे। वे सभी पार्टी की ओर से दी गई गाइडलाइन के आधार पर अपनी चुनावी भूमिका का निर्वहन करेंगे। दरअसल, ये सभी विधायक क्षेत्रों का सर्वे करेंगे और नब्ज पकड़ने की कोिशश करेंगे। पार्टी के दावेदारों में से िकसमें, कितना दम है, यह भी जानने की कोिशश करेंगे। भोपाल के कान्हा फन सिटी में शनिवार को सभी 230 विधायकों का एक दिनी प्रशिक्षण होगा। 20 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं। वे भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे।

सीएम ने कहा-हमारी पूरी टीम विजय के संकल्प और विश्वास के साथ मैदान में

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी तैयारी देखकर कांग्रेस परेशान है। अभी 20 तारीख को फिर से हमारे नेता केंद्रीय गृहमंत्री शाह भोपाल आ रहे हैं। वे रिपोर्ट कार्ड जारी कर इसमें हमने जो काम किया है, उनके बारे में डिटेल बताएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक ग्वालियर में होने वाली है। इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन चल रहे हैं। जन दर्शन के तहत अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं। हमारी पूरी टीम विजय के संकल्प और विश्वास के साथ मैदान में है।

22 को होगा सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युद्ध स्तर पर हमारी तैयारियां चल रही हैं। कांग्रेस कह रही थी, एक साल पहले उम्मीदवार घोषित करेंगे। फिर 6 महीने पहले उम्मीदवार घोषित करेंगे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तो अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। हमारे सेनापति अब मैदान में हैं। सरकार का विकास पर्व चल रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। अलग-अलग गरीब कल्याण और जन कल्याण के कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 22 तारीख को मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना का शुभारंभ होने वाला है। लाड़ली बहना जैसी कई योजनाएं हम लोग पहले से ही चला रहे हैं।

गृह मंत्री शाह की अगवानी करेंगे डॉ. मिश्रा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री 20 अगस्त को भोपाल व ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। राज्य शासन ने गृह मंत्री की भोपाल में अगवानी गृह, जेल, विधि और विधायी कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को मिनिस्टर-इन-वेटिंग नामित किया है। डॉ. मिश्रा 20 अगस्त को गृह मंत्री की अगवानी करेंगे।

प्रवासी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग दिन भर चलेगा

भाजपा ने अपनी मेगा तैयारियों के तहत शनिवार 19 अगस्त को भोपाल में 230 प्रवासी विधायकों का प्रशिक्षण आहूत किया है। चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उप्र व बिहार के 230 विधायकों का भोपाल के कान्हा फन सिटी में होने वाले एक दिनी प्रवासी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न सत्रों को केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान संबोधित करेंगे। समापन सत्र को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा संबोधित करेंगे।

Tags

Next Story