MP Election 2023: कांग्रेस के संभागीय समीकरण, दतिया से नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देंगे अवधेश नायक

MP Election 2023: भोपाल। आगामी चिनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट की संभागीय तस्वीर बेहद खास है पार्टी ने ग्वालियर चंबल संभाग में सिंधिया के कारण रणनीति बदली तो वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने दलबदलूओं को उतारा है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। सबसे चौंकाने वाला फैसला शिवपुरी विधानसभा सीट को लेकर किया यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए केपी सिंह को उतारा है जबकि बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने वाले कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी इस सीट से टिकट मांग रहे थे तो वहीं बीजेपी के बड़े चेहरों के सामने दलबदलुओं को भी टिकट दिया गया है।
इन प्रत्याशियों के उपर खेला दांव
1 पार्टी ने बमौरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया की टक्कर में ऋषि अग्रवाल
2 अटेर से मंत्री अरविंद भदौरिया और हेमंत कटारे फिर आमने सामने
3 अनूपपुर से मंत्री बिसाहूलाल सिंह के सामने रमेश सिंह को उतारा गया
4 नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के सामने लखन सिंह पटेल
5 सुरखी सीट से मंत्री गोविंद सिंह के सामने धुर विरोधी नीरज शर्मा को उतारा
6 मलहरा सीट पर प्रद्युम्न सिंह लोधी के सामने साध्वी राम सिया भारती
6 हरदा से मंत्री कमल पटेल के सामने पुराने प्रतिद्वंदी रामकिशोर दोगने
6 बड़वानी से मंत्री प्रेम सिंह पटेल के सामने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजन मंडलोई को पार्टी ने मैंदान में उतारा है।
13 नेताओं को टिकट
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ऐसे 13 नेताओं को टिकट दिया है, जो बीजेपी और अन्य दलों से आए हैं...बीजेपी से कांग्रेस में आए अवधेश नायक को दतिया, बैजनाथ यादव को कोलारस, राव यादवेंद्र सिंह यादव को मुंगावली, नीरज शर्मा को सुरखी और बोध सिंह भगत को कटंगी से टिकट दिया गया है...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS