MP Election 2023 : चुनाव के कारण 3 दिनों तक स्कूल और 4 दिनों तक यात्री बस सेवा रहेगी प्रभावित

MP Election 2023 : चुनाव के कारण 3 दिनों तक स्कूल और 4 दिनों तक यात्री बस सेवा रहेगी प्रभावित
X
विधानसभा चुनाव के दौरान चार दिनों तक यात्री व स्कूल, कॉलेज बस सेवा पूरी तरह ठप होने की संभावना है।

भोपाल। विधानसभा चुनाव के दौरान चार दिनों तक यात्री व स्कूल, कॉलेज बस सेवा पूरी तरह ठप होने की संभावना है। वहीं मतदान से तीन दिन पहले 15 नवंबर को यात्री बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बाद 17 नवंबर को देर रात तक यात्री बसें मतगणना स्थल से रिलीज होगी। दरअसल स्कूल बसों का अधिग्रहण होने के कारण जिले के अधिकांश प्राइवेट स्कूल 3 दिनों तक छुट्टी किए जाने की संभावना है। सरकारी स्कूलों में भी अध्यापन व्यवस्था ठप रहेगी।

स्कूल, कॉलेज संचालक, ऑपरेटरों के साथ की बैठक

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों को रवाना करने के लिए परिवहन विभाग ने करीब 1500 स्कूल, कॉलेज व यात्री बसों का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में सोमवार को कोकता स्थित आरटीओ कार्यालय में संभागीय डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरुण कुमार सिंह व आरटीओ संजय तिवारी के नेतृत्व में राजधानी के सभी प्रमुख स्कूल-कॉलेज संचालक व ऑपरेटरों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बस संचालक व ऑपरेटरों को बताया कि चुनाव में वाहन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, निर्धारित समय पर अपने-अपने वाहन उपलब्ध कराएं।

1500 बसों के अधिग्रहण को लेकर की चर्चा

अगर कोई ऑपरेटर विधानसभा चुनाव (मतदान) को लेकर सहयोग नहीं करेगा तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान 1500 से अधिक बसों के अधिग्रहण को लेकर चर्चा की गई। जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सभी ऑपरेटरों से समय पर वाहन उपलब्ध कराने व फिटनेस आदि सभी काम पहले पूरे करने को लेकर निर्देश दिए। इस मौके पर परमिट शाखा प्रभारी प्रमोद नागवंशी, सभी शाखाओं के इंचार्ज व 50 से अधिक स्कूल-कॉलेज के संचालक व बस ऑपरेटर मौजूद रहे। बैठक में निर्वाचन के लिए अधिकृत की गई बसों को 15 नवंबर को शाम 5 बजे लाल परेड मैदान में भेजने के लिए द्वारा सहमति प्रदान की गई।

Tags

Next Story