MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियां शुरू, नरेन्द्र सिंह तोमर ले रहे बैठक

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियां शुरू, नरेन्द्र सिंह तोमर ले रहे बैठक
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है। चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया विंग की बैठक ली। बैठक में चुनाव सह प्रभारी अश्निवी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है। चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया विंग की बैठक ली। बैठक में चुनाव सह प्रभारी अश्निवी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि बीते दिनों भोपाल दौरे पर आए केंन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश भाजपा की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए थें। शाह के जाने के बाद भूपेंन्द्र यादव और आश्वनी वैष्णव को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया गया था, इसके बाद 9 लोगों की टीम बनाई गई थी।

आपाके बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश संगठन की 6 महत्वपूर्ण बैठकें होगी। जिनमें मीडिया विभाग, सोशल मीडियाविभाग, कॉल सेंटर, सांस्कृतिक समिति और विस्तारक समूहों के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। चुनावों को देखते हुए बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि पार्टी मुख्यालय में चल रही इस बैठक में चिन्हित नेताओं को ही बुलाया गया है। में प्रबंधन समिति के सदस्यों के नामों पर चर्चा की गई। वहीं चुनाव की दृष्टि से आवश्यक कमेटियों के नाम और उनके लिए सदस्यों के बारे में नेताओं के बीच चर्चा की गई। नेताओं ने चुनाव के लिए गीत, नारों को अंतिम रूप देने मंथन किया। इसकी काफी समय से पार्टी नेतृत्व द्वारा तैयारी की गई है।

Tags

Next Story