MP Election 2023 : सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार से मिली ईवीएम और वीवीपैट मशीनें

MP Election 2023 :  सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार से मिली ईवीएम और वीवीपैट मशीनें
X
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार रात को पुराने कब्रिस्तान में 6 ईवीएम मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार रात को पुराने कब्रिस्तान में 6 ईवीएम मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो ईवीएम और वीवीपैट लेकर खड़ी बोलेरो को पकड़ा है। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर चुनाव प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद हंगामा हो गया। घटना शुक्रवार देर रात 10 बजे की बताई जा रही है। इस मामले में कलेक्टर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट जीएस दीक्षित को निलंबित कर दिया है। इस मामले में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी का कहना है कि गोपालपुर के सेक्टर प्रभारी जीएस दीक्षित ने इस मामले में लापरवाही की है। उन्हें सबसे पहले ईवीएम को पॉलीटेक्निक कॉलेज में जाकर जमा कराना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

क्या निर्वाचन आयोग इसका संतोषप्रद जवाब देगा..?

वह शौच करने के लिए चले गए और कागज तैयार करने लगे बाद में होटल में जाकर खाना खाने लगे। उनकी इस लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित किया जा रहा है। हालांकि ईव्हीएम मशीन रिजर्व थी और उसमें मतदान नहीं हुआ था।कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा ने देर रात अपने एक्स से मौके के वीडियो के साथ पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि क्या निर्वाचन आयोग इसका संतोषप्रद जवाब देगा..? शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित पुराने कब्रिस्तान से हमारे जांबाज पार्टी मित्रों ने 6 ईवीएम जब्त की! ये मशीनें वहां कैसे पहुंची या सरकार कब्रिस्तान जा रही है?

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया

जानकारी के मुताबिक पोहरी के गोपालपुर सेक्टर क्रमांक 3 के प्रभारी जी.एस. दीक्षित अपने दल के साथ बोलेरो कार में ईव्हीएम मशीन लेकर उन्हें जमा करने पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए पोहरी से निकले थे, लेकिन वह ईव्हीएम जमा न करते हुए कब्रिस्तान के पास स्थित वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कार्यालय पर पहुंच गए जहां बुलेरो में रखी ईवीएम मशीनों को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उसकी वीडियो बनाकर देहात थाना प्रभारी विकास यादव को भेज दी, लेकिन वहां पुलिस नहीं पहुंची। इसी दौरान वह बोलेरो कार वहां से रवाना हो गई और होटल गैलेक्सी के पास आकर खड़ी हो गई। जिसे पीछा कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। इस दौरान बुलेरो वहां लावारिस हालत में खड़ी थी।

Tags

Next Story