MP Election 2023: कांग्रेस पर निशाना साधकर हरदीप सिंह डंग ने किया जीत का दावा, क्या कहती है मंदसौर की जनता यहां जाने

MP Election 2023: मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर की सुवासरा सीट से मंत्री हरदीप सिंह डंग को बीजेपी ने कैंडिडेट बनाया है कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। इस सीट पर बीजेपी का दबदबा है। 14 में से 9 चुनाव बीजेपी जीती है। साल 2018 में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, लेकिन उपचुनाव में यह सीट बीजेपी के पाले में चली गई। ये मध्य प्रदेश की हॉट सीट मानी जा रही है।
मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से मंत्री हरदीप सिंह डंग चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश में तख्तापलट के समय कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग सबसे पहले इस्तीफा देने वालों में से थे। उपचुनाव में वे बीजेपी के टिकट पर जीतकर आए, और शिवराज कैबिनेट में नवीन एंव नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री बने सुवासरा सीट पर कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस जीतती रही है।
पिछला चुनाव चुनौतिपूर्ण रहा
उपचुनाव में भले हरदीप सिंह 29 हजार वोटों से जीते हों लेकिन इस बार चुनाव चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है। सुवासरा विधानसभा सीट 1962 में अस्तित्व में आई। इसके बाद इस सीट पर 14 चुनाव हो चुके हैं। इसमें 9 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की जबकि 5 बार कांग्रेस को कामयाबी मिली। 2003 तक ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही है जगदीश देवड़ा यहां से चुनाव लड़ते रहे।
हार जीत के आकड़े
2008 की बात करें तो बीजेपी से राधेश्याम पाटीदार जीते कांग्रेस से हरदीप सिंह डंग चुनाव हारे...वोट का अंतर 6849 था। कांग्रेस के हिस्से में ये सीट 2013 में आई थी इस सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह डंग जीतकर आए । बीजेपी के राधेश्याम पाटीदार को 7125 सीट से मात मिली 2018 में भी उन्होंने जीत का सिलसिला बरकरार रखा बीजेपी के राधेश्याम पाटीदार फिर हारे वोट का महज 350 रहा लेकिन एक साल बाद सिंधिया समर्थकों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस सरकार गिर गई फिर 2020 में उपचुनाव हुए हरदीप सिंह डंग बीजेपी के बैनर तले 29 हजार वोट से जीते कांग्रेस ने राकेश पाटीदार को उपचुनाव में कैंडिडेट बनाया था।
जातीय समीकरण
सुवासरा सीट पर टोटल मतदाता 2 लाख 71 हजार 5 सौ से ज्यादा हैं। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 38 हजार 5 सौ से अधिक है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाखा 33 हजार से ज्यादा है। जाति की बात करें तो यहां सामान्य वर्ग के 40 फीसदी मतदाता हैं। जिसमें पोरवाल, राजपूत और ब्राह्मण शामिल हैं। वहीं ओबीसी वर्ग के मतदाता भी करीब 40 फीसदी हैं..जिसमें माली, पाटीदार, धाकड़, गुर्जर, धनगर, तेली, सोंधिया राजपूत और अन्य वर्ग शामिल हैं। एसी और एसटी वर्ग के मतदाताओं की संख्या करीब 20 फीसदी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS