MP ELECTION 2023: एमपी कांग्रेस में टिकट को लेकर भारी बगावत, पीसीसी के बाहर कार्यकर्ताओं ने सूरजेवाला को घेरा

MP ELECTION 2023: एमपी कांग्रेस में टिकट को लेकर भारी बगावत, पीसीसी के बाहर कार्यकर्ताओं ने सूरजेवाला को घेरा
X
बता दें कि जब से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है तब से पार्टी के विरोध में कांग्रेसी और कार्यकर्ता पार्टी द्वारा बनाए गए उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं। वहीं ऐसा नहीं है की केवल कांग्रेस के अंदर ही बगावती सुर उठे हैं। बीजेपी के अंदर भी यही स्थिति है।

MP ELECTION 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है। नेताओं के टिकट कटने से लेकर उनके और कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं। वहीं आज एमपी के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रेस कॉंफ्रेंस करने पहुंचे थे, जहां से निकलने के बाद उनको गाड़ी समेत कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। सुरजेवाला करीब आधे घंटे तक कार्यकर्ताओँ के बीच फंसे रहे हंगामा बढ़ता देख उन्हें गाड़ी भी बदलनी पड़ी

सुरजेवाला के खिलाफ़ नारेबाजी

एमपी कांग्रेस में विरोध की लपटें पीसीसी कार्यालय तक आ पहुंची है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की गाड़ी घेर ली। सुरजेवाला यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लौट रहे थे, तभी छतरपुर के बिजावर से आए कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी । सुरजेवाला करीब आधे घंटे तक कार्यकर्ताओं के बीच फंसे रहे । बाद में उन्हें गाड़ी बदलकर जाना पड़ा।

सुरजेवाला ने सीएम से पूछे पांच सवाल

बिजावर से पार्टी ने रेत कारोबारी चरण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। टिकट के दावेदार भुवन विक्रम सिंह के समर्थक यादव को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। उन्हीं ने सुरजेवाला को घेरकर रखा था। इससे पहले सुरजेवाला ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 5 सवाल पूछे थे।

बीजेपी-कांग्रेस दोनों में उठे बगावती सुर

वहीं बता दें कि जब से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है तब से पार्टी के विरोध में कांग्रेसी और कार्यकर्ता पार्टी द्वारा बनाए गए उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं। वहीं ऐसा नहीं है की केवल कांग्रेस के अंदर ही बगावती सुर उठे हैं। बीजेपी के अंदर भी यही स्थिति है। आज ही के दिन खरगोन के पूर्व विधायक जमुना सिंह सोलंकी ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बीजेपी को आड़े हांथों ले लिया और कहा कि मैं कोई बंधुआ मजदूर नहीं हूं... पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।

Tags

Next Story