MP Election 2023 : शिवराज-वीडी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कर दिया बड़ा दावा, पढ़िए पूरी खबर

MP Election 2023 : शिवराज-वीडी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कर दिया बड़ा दावा, पढ़िए पूरी खबर
X

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाले है। संभावना है कि जल्द ही विधानसभा चुनावों का ऐलान हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। भले ही प्रदेश में चुनावों का ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन नेताओं के दावे अभी भी जारी है।

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ग्वालियर में एक बड़ा दावा किया है। विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है। दरअसल, वियजवर्गीय ग्वालियर में भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया के भतीजे की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। उसी दौरान जब पत्रकारों ने प्रदेश मे नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सवाल किया तो विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

विजयवर्गीय ने किया बड़ा दावा

कैलाश विजयवर्गीय ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना रही है। प्रदेश में मचे सियासी घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे तो यह बात मीडिया से ज्ञात हुई है। कब बगावत हो जाए, लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस पार्टी है। हमारी पार्टी का कार्यकर्ता अनुशासित है।

दिग्विजय सिंह पर बोले विजयवर्गीय

मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए वियजवर्गीय ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बोलते हुए कहा कि वह कभी-कभी सच भी बोलते है और कांग्रेस की स्थिति भी वैसी ही होेने वाली है। उन्हंोंने आगे कहा कि धर्मा और साधु संतों को राजनीति से जोड़ना गलत बात है। सनातन धर्म में साधु संत और धार्मिक परंपराएं पहले से ही वंदनीय रही है।

Tags

Next Story