MP Election 2023: कमलनाथ ने अपने बेटे के फैसले पर लगाई मोहर, छिंदवाड़ा की 6 सीटों पर बेटे के मुताबिक दिया टिकट

MP Election 2023: कमलनाथ ने अपने बेटे के फैसले पर लगाई मोहर, छिंदवाड़ा की 6 सीटों पर बेटे के मुताबिक दिया टिकट
X
पिछले दिनों सांसद नकुलनाथ ने छिड़वाड़ा के जिन तीन विधायक के नामों की मंच पर घोषणा की थी, उन तीनों नामों पर भी आलाकमान ने मोहर लगा दी है, समझा जा सकता है कि यहां पर नकुलनाथ के द्वारा घोषित किये गए नामों पर मुहर लगाई गई है।

MP Election 2023: भोपाल। कांग्रेस ने गुरुवार देर रात विधान सभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें छिंदवाड़ा से एक बार फिर से सभी वर्तमान विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। गौर करने वाली बात यह है कि भाजपा ने जहां परासिया, पांढुर्ना, अमरवाड़ा में इस बार नए चेहरे को मौका दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा की सभी छह विधानसभा सीटों पर वर्तमान विधायकों को अपने बेटे नकुलनाथ के मुताबिक ही टिकट देकर बड़ा दांव खेला है।

कांग्रेस ने किसी भी पुराने विधायक की टिकट नहीं काटते हुए एक बड़ा फैसला किया है। इससे माना जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने सभी विधायकों को दोबारा विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देकर एक बड़ा दांव खेला है। हालांकि इन सबके बीच पिछले दिनों अमरवाड़ा, परासिया और जुन्नारदेव में वर्तमान विधायकों के खिलाफ कुछ नेताओं ने खिलाफत भी की थी बावजूद इन सारी चीजों को दरकिनार करते हुए दोबारा कमलनाथ ने सभी विधायकों को टिकट दिया है।

बेटे नकुलनाथ के फैसले पर कमलनाथ की मोहर

बता दें, पिछले दिनों सांसद नकुलनाथ ने छिड़वाड़ा के जिन तीन विधायक के नामों की मंच पर घोषणा की थी, उन तीनों नामों पर भी आलाकमान ने मोहर लगा दी है, समझा जा सकता है कि यहां पर नकुलनाथ के द्वारा घोषित किये गए नामों पर मुहर लगाई गई है।

Tags

Next Story