MP Election 2023 : कमलनाथ ने CM शिवराज को दिया यह बड़ा ऑफर

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के धीरे धीरे खुलासे हो रहे है। अभी और खुलासे होंगे। कमलनाथ ने आगे कहा कि सीएम शिवराज झूठी घोषणाओं कर रहे है,जनता को प्रलोभन दे रहे है,लेकिन जनता सब समझ चुकी है। यह चुनाव उम्मीदवारों और पार्टी का नही है यह चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।
पीएम मोदी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी क्या काम कर रहे है? जनता को दिख रहा है। हम विरोध कर रहे है तो कोई कारण होगा। प्रधानमंत्री जी मणिपुर की बात क्यों नहीं करते हैं। जबकि पूरी आर्मी, सरकार, गवर्नर सब उनकी है। बिजली बिलों की जांच को लेकर कमलनाथ ने कहा कि अभी तो यह सब करेंगे, आप जो कहे वह सब करेगी सरकार, मैं कुछ कहूंगा उधर सरकार इसकी घोषणा कर देगी।
बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कमलनाथ ने कहा है कि बहुत सारे लोग कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार है। स्थानीय नेताओं की सहमति से ही कांग्रेस में शामिल किया जाएग। जिन्होंने इतने साल कांग्रेस का झंडा उठाया है, उनकी सहमति ज़रूरी है। कमलनाथ ने आगे कहा कि कई लोग शामिल होना चाहते हैं। शिवराज जी भी शामिल होना चाहें, और हमारे लोग सहमत हो तो हम तो उन्हें भी शामिल कर लेंगे।
छिंदवाड़ा में हो रही कथा को लेकर बीजेपी के सवाल उठाने पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने तो 12-13 साल पहले हनुमान मंदिर बनवाया था। मैं मंदिर जाता हूं तो बीजेपी के पेट में दर्द होता है। बीजेपी ने धर्म की एजेंसी थोड़ी ले रखी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS