MP Election 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

MP Election 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
X
मप्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की तर्ज पर ही कांग्रेस भी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारेगी।

भोपाल। मप्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की तर्ज पर ही कांग्रेस भी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारेगी। दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसदों को टक्कर देने के लिए कांग्रेस में गुटबाजी के लिए चर्चित नेताओं को भी मैदान में उतरा जाएगा।

विवेक तंखा को चुनावी मैदान में नहीं उतारा जाएगा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी छिंदवाड़ा से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और मौजूदा राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को चुनावी मैदान में नहीं उतारा जाएगा। दोनों नेताओं की अलग-अलग मन से हुई गुजारिश को स्क्रीन कमेटी ने तवज्जो दिया है। भाजपा के पैटर्न पर ही चुनाव लड़ने की रणनीति के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भी पार्टी परीक्षण चुनाव में कर लेगी।माना जा रहा है कि सुरेश पचौरी को भी कांग्रेस टिकट दे सकती है। ऐसे कांग्रेस के कई सीनियर नेता हैं जो 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए उतारे जाएंगे।

विरोध पर कमेटी फिर करेगी चर्चा

दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान सर्वे रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। कई विधानसभा सीटों पर एक से ज्यादा नाम होने के चलते पैनल तैयार किया गया है, लेकिन स्थानीय स्तर के विरोध के चलते फिलहाल उन पर कमेटी फिर से चर्चा करेगी। सूत्रों का कहना है कि 30 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाएंगे। इस पर सहमति बन गई है। टिकट काटने की वजह भी सर्वे रिपोर्ट है, क्षेत्र की जनता के अलावा स्थानीय कार्यकर्ताओं से नेताओं का समन्वय नहीं है। 2023 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले में कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। यही कारण है कि उन नेताओं को चुनाव में घर बैठाया जाएगा।

एक और होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

बैठक खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। माना जा रहा था कि 6 अक्टूबर को कांग्रेस पहली सूची जारी कर सकती है। सोमवार को हुई बैठक में सूची फाइनल नहीं हो सकी है। सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व विधायक और नए चेहरों को भी टिकट दिया जाएगा।

Tags

Next Story