MP Election2023: कार्यकर्ताओं के सामने फफक- फफक के क्यों रोये विधायक रघुनाथ सिंह, ये बड़ी वजह आई सामने

MP Election2023: आष्टा। आष्टा विधानसभा में बीजेपी से वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का टिकट काटकर बीजेपी ने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर को प्रत्याशी बनाया है। टिकट वितरण के बाद से आष्टा विधानसभा में बीजेपी का दूसरा धड़ा नाराज हो गया और बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई गई. इस बैठक के दौरान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय सभी को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान वे फूट-फूटकर रोने लगे।
'यह उम्मीदवार हमारी विचारधारा का नहीं'
विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो हमारी विचारधारा से मेल-जोल नहीं खाता है। इसे यह भी कह सकते हैं कि विचारधारा का है ही नहीं. उन्होंने कहा कि मैंने जनता के लिए ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया है. लेकिन पार्टी ने कांग्रेस से आए व्यक्ति को टिकट दे दिया है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने कहा कि बीजेपी अब अपने मूल उद्देश्यों से भटकने लगी है। बीजेपी में एक परंपरा थी कि छात्र राजनीतिक, युवा राजनीति, कार्यकारिणी में सदस्यता, पदाधिकारी इसके बाद वह विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. कांग्रेस से आने वाले लोगों को बीजेपी टिकट देने लगी है।
टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए भाजपा विधायक
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) October 23, 2023
- निर्दलीय चुनाव लडऩे का ठोका दावा
- बीजेपी से रहे दो बार विधायक @ABPNews @abplive pic.twitter.com/fOSBhB8R6J
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में चार विधानसभा सीटें हैं। जिनमें बुदनी, सीहोर, आष्टा और इछावर शामिल हैं। चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बुदनी विधानसभा में बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान तो कांग्रेस से विक्रम मस्ताल, सीहोर में बीजेपी से सुदेश राय कांग्रेस से शशांक सक्सेना, इछावर में बीजेपी से करण सिंह वर्मा तो कांग्रेस से शैलेन्द्र पटेल, जबकि आष्टा विधानसभा सीट से बीजेपी से गोपाल सिंह इंजीनियर तो कांग्रेस से कमल सिंह चौहान प्रत्याशी हैं। टिकट वितरण के बाद जिले की आष्टा विधानसभा में विरोध के स्वर उठ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS