MP Election 2023 : मप्र में चुनाव के दौरान 339 करोड़ 95 लाख से अधिक की हुई जब्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से प्रदेश में एनफोर्समेंट एजेंसियों ने लगातार कार्रवाई की है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से विधानसभा निर्वाचन 2023 संपन्न कराने के लिए गठित निगरानी दलों एफएसटी, एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद रुपए, अमूल्य धातु, सोना चांदी, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियां
जब्त की जा रही हैं
संयुक्त टीमों की ओर से 9 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक 339 करोड़ 94 लाख 80 हजार 982 रुपए की विभिन्न सामग्रियों की जब्ती की कार्रवाई की गई है। इसमें 40 करोड़ 18 लाख 40 हजार 79 रुपए की नकद राशि, 65 करोड़ 56 लाख 14 हजार 496 रुपए कीमत की 34 लाख 68 हजार 680 लीटर से अधिक अवैध शराब, 17 करोड़ 25 लाख 62 हजार 161 रुपए कीमत के मादक पदार्थ, 92 करोड़ 76 लाख 9 हजार 233 रुपए कीमत की अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 124 करोड़ 18 लाख 55 हजार 13 रुपए कीमत की अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी हैं।
कार्रवाई की जा चुकी है
प्रदेश में वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन में (6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच) आदर्श आचरण संहिता के दौरान 72 करोड़ 93 लाख रुपए की एनफोर्समेंट एजेंसियों ने कार्रवाई की थी, जबकि इस वर्ष 2023 के विधानसभा निर्वाचन (9 अक्टूबर से 16 नवम्बर के बीच) में 339 करोड़ 94 लाख रुपए से अधिक की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS