MP Election 2023: एमपी कांग्रेस ने जारी किया अपना वचन पत्र, 6 महीने में भरेंगे चार लाख सरकारी पद, ग्रेजुएट को मिलेंगे 3 हजार

MP Election 2023: एमपी कांग्रेस ने जारी किया अपना वचन पत्र, 6 महीने में भरेंगे चार लाख सरकारी पद, ग्रेजुएट को मिलेंगे 3 हजार
X
युवाओं के लिए स्वाभिमान योजना की शुरूआत करेंगे जिससे तहत प्रदेश के ग्रेजुएट युवाओं को 3 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। वहीं डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये, जबकि दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 8 से 10 हजार दिया जाएगा।

MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 17 अक्टूबर (मंगलवार) को अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के वचन पत्र में युवाओं, किसानों महिलाओं को साधने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस ने प्रदेश में खाली पड़े चार लाख शासकीय पदों को 6 महीने में भरने का वचन अपने पत्र में शामिल किया है।

स्वाभिमान योजना की करेंगे शुरूआत

कांग्रेस के इस वचन पत्र में कहा गया है सरकार बनने पर युवाओं के लिए ही स्वाभिमान योजना शुरू करने की बात भी वचन पत्र में जोड़ी है। इस योजना के तहत प्रदेश के ग्रेजुएट युवाओं को 3 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। वहीं डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये, जबकि दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 8 से 10 हजार रुपये महीना दिया जाएगा। इसके लिए युवा स्वाभिमान योजना कार्ड जारी किया जाएगा।

युवाओं के लिए

1. सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे।

2. 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे।

3. प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर भरेंगे।

4. प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे।

5. प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे।

6. पिछले 18 वर्षों से लंवित भर्तियां - शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भरी जाएंगी।

7.युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000/- रूपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता 2 वर्ष के लिए देंगे।

8.भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाएंगे।

9. मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे।

10. उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता मंे सुधार करेंगे।

11. छात्र संघ के नियमित चुनाव कराएंगे।

12.प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना आरंभ करेंगे।

Tags

Next Story