MP Election 2023: कमल नाथ के बयान से एक बार फिर गरमाई एमपी की राजनीति, कहा शिवराज ने पूरे प्रदेश को चौपट कर दिया, यहां जाने पूरा मामला

Mp Election 2023: छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। उस दिन आप ईवीएम में सच्चाई का बटन दबायेंगे और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनायेंगे। मप्र की जनता 18 साल के कुशासन से त्रस्त है। शिवराज जी ने जनता को झूठी घोषणाओं के सिवाय कुछ नहीं दिया। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अपनी छिंदवाड़ा में कमलनाथ में मीडिया से बातचीत में कहा, आपके बीच में आकर मुझे अपनी जवानी भी याद आती है। यहां हमारे कई पुराने साथी मुझे दिख रहे हैं। मैं आपके पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा से ही हूं लेकिन मैं देखता हूं कि आप लोगों के द्वारा मेरा कोई भी लाभ नहीं उठाया गया, इस बार आप कांग्रेस को जितायें और जनता कि हितों के लिए लाभ उठायें।
श्री कमलनाथ ने नौजवानों से कहा कि पिछले 18 सालों से यहां पर कोई भी काम नहीं हुआ है और आप सभी नौजवानों को यह समझना होगा। अब आप अगर छिंदवाड़ा से सिवनी की तुलना करेंगे तो मैं आपको बताऊंगा कि छिंदवाड़ा में सभी विधायक कांग्रेस के हैं, नगर निगम भी कांग्रेस की है। छिंदवाड़ा नगर निगम का महापौर कांग्रेस का 32 साल का आदिवासी नौजवान है। मेरी भी इच्छा है कि मैं सिवनी को छिंदवाड़ा बना दूं। आज प्रदेश की और आपके सिवनी जिले की तस्वीर आपके सामने है, आज आपको तय करना है कि आपको कैसा प्रदेश चाहिए है।
शिवराज ने पूरे प्रदेश को चौपट कर दियाः कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने पूरा प्रदेश चौपट प्रदेश बन दिया है। मैं जब नौजवानों की ओर देखता हूं तो मुझे नौजवानों की बहुत चिंता होती है, क्योंकि यही नौजवान हमारे मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे, हमारे सिवनी जिले का निर्माण करेंगे। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर नौजवानों का भविष्य ही अंधकार में रहा तो किस तरह से निर्माण होगा हमारे प्रदेश और हमारे सिवनी जिले का। आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है, क्योंकि हमें अपने नौजवानों के भविष्य को सवारना हैं।
पांच दिवसीय दौरे पर कमलनाथ
छिंदवाड़ा - अपने पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में लाडली बहना सम्मान योजना में पैसा बाटे जाने और सरकारी खाद्यान के पकड़े जाने के सवाल पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के पास अब बचा क्या है, पुलिस पैसा और प्रशासन । भाजपा अब हर तरह का प्रयास कर रही है क्योंकि वह अब समझ रही है कि प्रदेश की जनता अब उन्हें जान चुकी है ।
सिंधिया का छिंदवाड़ा में स्वागतः कमलनाथ
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा कि कोई भी छिंदवाड़ा आए है। ये सभी का घर है उन्होंने कहा कि वे स्वतंत्र हैं, कोई भी आये ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS