MP Election 2023 : नाथ ने रखा जीत का रोडमैप, राहुल ने कहां इन नेताओं को दिखाएंगे बहार का रास्ता

भोपाल। नई दिल्ली में मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व के सामने सूबे ने दिग्गज नेताओं ने तैयारियों का रोडमैप रखा। जिसमें कहा गया कि अब तक के जो भी सर्वेे सामने आए हैं,उसमें कांग्रेस आगे नजर आ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में प्रदेश विधानसभा को लेकर बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रेजेंटेशन के जरिए चुनावी तैयारियों का खाका रखा। बैठक मेें मौजूद नेताओं ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की रैलियां शुरू की जाएं।
कांग्रेस ने कई और भी वादे भी शामिल किए
चुनाव में भले ही अभी समय है, लेकिन अभी से राष्ट्रीय नेताओं के दौरे, जनसभा और रैलियां शुरू होनी चाहिए। इस पर पार्टी अध्यक्ष ने क्षेत्रवार समीकरणों के हिसाब से नेताओं के दौरे, रैलियां और जनसभाओं के लिए सूची मांगी, जिसके आकंलन करने के बाद प्रदेश में जल्द से जल्द रैलियां और जनसभाएं शुरू की जाएंगी।बैठक में विधानसभा चुनाव के वचन पत्र को भी आलाकमान के सामने रखा। इसमें मुख्य रूप से नारी सम्मान योजना, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, ओबीसी आरक्षण जैसे बड़े मुद्दे शामिल किए गए हैं। वचन पत्र में कांग्रेस ने कई और भी वादे भी शामिल किए हैं।
सभी नेता आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव में जुट जाएं
बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि सभी एक जुटहोकर चुनाव लड़े,गुटबाजी की बात सामने आते ही संबंधित नेता पार्टी से बाहर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अपने वचन पत्र को लेकर जनता के बीच जाएं और एक बार फिर से मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाएं। राहुल गांधी ने प्रदेश नेताओं से कहा कि जिस तरह से पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों से ज्यादा स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दी थी। उसी तरह मप्र में भी भ्रष्टाचार पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा मंत्रियों के भ्रष्टाचार, विधायकों द्वारा की गई गड़बडियों को प्रमुखता के साथ उठाया जाए।
उन्होंने कहा कि अब चुनाव सामने है, ऐसे में सूबे में कहीं से भी यह बात सामने नहीं आनी चाहिए कि नेताओं के बीच गुटबाजी जैसे स्थिति है। सभी नेता आपसी मतभेद को भुलाकर चुनाव में जुट जाएं। ऐसा कोई भी बयान देने के बचें, जिससे पार्टी की किरकिरी हो और भाजपा को कोई मौका मिले। सभी नेताओं की तरफ से जारी बयानों में एकरूपता नजर आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS