MP Election 2023 : चुनाव आयोग की नई पहल, बुजुर्ग-दिव्यांगों ने पहली बार घर से किया मतदान

MP Election 2023 : चुनाव आयोग की नई पहल, बुजुर्ग-दिव्यांगों ने पहली बार घर से किया मतदान
X
पहली बार अस्सी प्लस के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स को घर से मतदान करने का मौका मिला।

भोपाल। पहली बार अस्सी प्लस के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स को घर से मतदान करने का मौका मिला। जिसके तहत जिले की बैरसिया, नरेला, उत्तर, मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में 2510 बुजुर्ग और दिव्यांगों ने पोस्टल बैलेट से घर से मतदान करने की सहमति दी थी। जिसके तहत जिले की सातों विधानसभा की 113 टीमों ने एक दिन में ही 1566 लोगों का मतदान करा दिया। मध्य और नरेला में कुछ वोटर्स शेष हैं, जिनके घर बुधवार को टीमें पहुंचेंगी।

दिव्यांगों ने घर से मतदान करने की सहमति दी

टीम जब छह बुजुर्गों के यहां पहुंची तो पता चला कि उनकी मृत्यु हो गई है। जबकि कई मतदाता घर पर भी नहीं मिले। जिन लोगों ने मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, उनमें 949 का मतदान नहीं हुआ है। जिले में 80 से 100 साल के बीच भोपाल में 23 हजार 506 मतदाता है, जबकि 147 मतदाता शतायु हैं। इसके साथ ही जिले में 7 हजार 579 दिव्यांग मतदाता हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को इस बार घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। जिसके तहत 2510 बुजुर्गों ने घर से मतदान करने का आवेदन किया, जबकि 199 दिव्यांगों ने घर से मतदान करने की सहमति दी।

विधानसभाओं में मतदान की स्थिति

नरेला में कुल 242 है, इसमें से मंगलवार को 220 वोट डाले गए। अब बुधवार को शेष 22 के वोट डाले जाएंगे।

उत्तर में कुल 157 है, जिसमें से मंगलवार को 151 ने वोट डाले। चार अनुपस्थित मिले और दो की मृत्यु हो गई।

मध्य में कुल 520 है, इनमें से 271 वोट डाले गए। शेष के वोट बुधवार को डाले जाएंगे।

दक्षिण-पश्चिम में कुल वोटर-304 हैं, इसमें से 134 डाले गए। 10 लोग घर पर अनुपस्थित थे।

गोविंदपुरा विधानसभा में कुल वोटर-443 हैं, इसमें से 214 डाले गए। 13 लोग घर पर अनुपस्थित थे।

हुजूर में कुल वोटर-447 हैं, इसमें से 215 डाले गए। 16 लोग घर पर अनुपस्थित थे। 2 की मृत्यु हो गई है।

बैरसिया में कुल 398 है, इसमें से 357 वोट डाले गए, शेष अनुपस्थित थे, दो की मृत्यु हो गई।

Tags

Next Story