MP Election 2023: आज से एमपी में नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ, 30 तक भरे जाएंगे फॉर्म, 2 नवंबर तक ही होगी नाम वापसी

MP Election 2023: आज से एमपी में नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ, 30 तक भरे जाएंगे फॉर्म, 2 नवंबर तक ही होगी नाम वापसी
X
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है। एमपी में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तीन दिसंबर को वोट की गिनती के साथ ही परिणाम आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधनसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदार जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो घड़ी अब नजदीक आती दिखाई दे रही है। बता दें कि आज से ही एमपी में नामांकन भरने का श्री गणेश हो गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही शनिवार 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्र 30 अक्टूबर 2023 तक भरे जाएंगे।

प्रत्याशियों को केवल 6 दिन का समय

इस बार प्रत्याशियों को फार्म फॉर्म भरने के लिए सिर्फ छह दिन का ही समय दिया गया है। क्योंकि 22 अक्टूबर को रविवार है। 24 अक्टूबर को दशहरा। 28 अक्टूबर को शनिवार और 29 को रविवार है। इन चार दिनों में शासकीय अवकाश रहेगा। इस दिन नामांकन पत्र नहीं लिए जा सकेंगे। ऐसे में नॉमिनेशन को लेकर बहुत कम समय मिलेगा।

17 को मतदान, तीन को परिणाम

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है। एमपी में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तीन दिसंबर को वोट की गिनती के साथ ही परिणाम आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

Tags

Next Story