MP Election 2023 : चुनाव न लड़ने वाले 38 विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस

MP Election 2023 : चुनाव न लड़ने वाले 38 विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस
X
प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के साथ विधायक विश्राम ग्रह एवं विधानसभा पूल के उन सरकारी आवासों को खाली कराने की कवायद शुरू हो गई है

भोपाल। प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के साथ विधायक विश्राम ग्रह एवं विधानसभा पूल के उन सरकारी आवासों को खाली कराने की कवायद शुरू हो गई है, जहां रहने वाले विधायक इस बार चुनाव नहीं लड़े। इनकी संख्या 38 बताई गई है। विधानसभासचिवालय की ओर से इन विधायकों को जारी पत्र में तत्काल आवास खाली करने के लिए कहा गया है। चुनाव जीते विधायकों के शपथ लेने के साथ इन विधायकों को कार्यकाल खत्म हो जाएगा। विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या 230 है। इनमें से 192 विधायक ही विभिन्न दलों की ओर से इस बार चुनाव लड़ रहे हैं।

तब तक नवनिर्वाचित विधायकों काे विश्राम गृह एवं सरकारी रेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने ‘हरिभूिम’ को बताया कि सभी को आवास खाली करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। जब तक आवास खाली नहीं होते तब तक नवनिर्वाचित विधायकों काे खाली विधायक विश्राम गृह एवं सरकारी रेस्ट हाउस के कक्षों में ठहराया जाएगा। सिंह ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद विधायक प्रमाण पत्र लेकर विधानसभा आएंगे। यहां उनके परिचय पत्र बनाकर दिए जाएंगे।

Tags

Next Story