MP Election 2023: एमपी में बयानबाजी से गरमाई सियासत, हनुमान भक्त को बीजेपी ने बताया रावण

MP Election 2023: एमपी में बयानबाजी से गरमाई सियासत, हनुमान भक्त को बीजेपी ने बताया रावण
X
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पोस्टर वॉर पर सियासत जारी है। भाजपा के दशहरे पर कमलनाथ को रावण बताने पर कांग्रेस ने BJP को छिछोरों की पार्टी बताया है।

MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दशहरे पर पूर्व सीएम कमलनाथ को रावण बताया है। इसको लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक पोस्टर शेयर किया। इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ के दस सिर के साथ लिखा कि एमपी के सनातनी करेंगे घोटालों के रावण का दहन। इस पोस्टर में छापों में ओएसडी पर मले 281 करोड़, सिख नरसंहार, अवैध खनन की वूसली, ट्रांसफर घोटाल, न्यूक्लियर सीक्रेट लीक, 877 करोड़ ई-टेंडर घोटाला, ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर दलाली, भिंडरवाले को पैसे, 63 करोड़ का मोबाइल घोटाला और नीरा राडिया टेप लीक समेत 10 घोटाले गिनाएं हैं।




कांग्रेस बोलीं- यह कुंठा हताशा

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी की पोस्ट को कांग्रेस ने कुंठा और हताशा बताया। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने पलटवार करते हुए लिखा कि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कमलनाथ जी को गलत तरीके से चित्रित कर उनका दहन करने की बात कही हैं। यह कुंठा हताशा और घटियापन की पराकाष्ठा के साथ ही संज्ञेय अपराध है। उन्होंने इस ओछी हरकत से दिखा दिया है कि भाजपा छिछोरों की पार्टी है, जो उचक्कों को प्रश्रय देती हैं।


Tags

Next Story