MP Election 2023: श्मशान पर राजनीति! कमलनाथ पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज, जिन पर जनता को विश्वास नहीं वो करवाते हैं तंत्र-मंत्र

MP Election 2023: इंदौर। उज्जैन के शमशान घाट में तंत्र-मंत्र क्रिया करता हुआ एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के लिए यह तंत्र मंत्र क्रिया नवरात्रि के अवसर पर करवा रहे हैं।
बता दें कि चुनाव से पहले जीत के लिए कई नेता पूजा-पाठ, और यज्ञ हवन करवाते है। एमपी विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जीत के लिए तंत्र पूजा कराई जा रही है। कहा जा रहा है यह पूर्व सीएम कमलनाथ करा रहे हैं। इस पर अब बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कमलनाथ पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज
कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री बनने के लिए तंत्र-मंत्र करवाने के सवाल पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति सेवा नहीं करता, जिसका कर्म पर विश्वास नहीं रहता, जिनका जनता के ऊपर विश्वास नहीं है और जनता का भी जिन पर विश्वास नहीं है, ऐसे लोग तंत्र-मंत्र के माध्यम से राजनीति में सफल होने का प्रयास करते हैं। लेकिन जनता सेवा सबसे बड़ा मंत्र है, उस मंत्र को साथ में रखकर भाजपा जनता की सेवा करती है, इस वजह से भाजपा के प्रति जनता का प्रेम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS