MP ELECTION 2023 : जनता तय करेगी कांग्रेस की विदाई, राहुल गांधी के प्रदेश दौरे पर सिंधिया का तंज

MP ELECTION 2023 : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चुनावी (Election) पिच (Pitch) पर केंद्रीय मंत्री (Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia) ने कहा है कि सियासत (Politics) में कभी कोई पीछे नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता को मिला हर निर्देश दायित्व है धर्म नहीं। यह उनका सौभाग्य है कि उनका क्षेत्र ग्वालियर बदल रहा है।
इसके साथ राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में उनका स्वागत है, वे आते रहें। नवंबर के चुनाव में जनता कांग्रेस की विदाई भी तय कर देगी। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश के 2 लाख बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत अपने कर कमलों से करेंगे।
पीएम मोदी की प्रशंसा
शानिवार को ग्वालियर पहुंचने पर सिंधिया ने कहा कि पॉलिटिक्स में हमेशा क्रिकेट की तरह फ्रंट फुट पर खेलना चाहिए। उनकी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के विधानसभा चुनाव न लड़ने के उनके बयान पर मंत्री ने कहा कि इस पर पार्टी ही पूर्णतया फैसला करेगी। हम सब कार्यकर्ता है और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है।
अपनी पार्टी की बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि भाजपा की सोच और विचारधारा है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण ही बीजेपी का मकसद है। आने वाले दिनों में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का भरपूर आशीर्वाद बीजेपी कमल के फूल के साथ रहेगा। मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर को मिल रही सौगात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी के 2 अक्टूबर ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ग्वालियर को करोड़ो की सौगात देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS