MP Election 2023 : पोलिंग बूथों पर बढ़ गए रिकार्ड वोटर्स, बनेंगे 15 नए मतदान केंद्र

भोपाल। एक अगस्त से 11 सितंबर तक चले अभियान में राजधानी की सातों विधानसभा सीटों पर एक लाख 19 हजार 604 वोटर्स के नाम जोड़े गए हैं। जिसके बाद हुजूर, गोविंदपुरा, मध्य, नरेला और दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 15 पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की तादाद पंद्रह सौ से अधिक हो गई है। जिसको देखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने इन विस क्षेत्रों में 15 सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा है। इन मतदान केंद्रों की मंजूरी मिलने के बाद जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 2034 से बढ़कर 2049 हो जाएगी। सोलह अक्टूबर को विधानसभा के लिए ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन होने की वजह से पहले ही इन केंद्रों की मंजूरी लेना पड़ेगी।
2 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे
जिले में 20 लाख 86 हजार 231 वोटर्स मतदान करेंगे, जिसमें 10 लाख 74 हजार 376 पुरुष और 10 लाख 11 हजार 681 महिला वोटर्स हैं। यह मतदाता जिले के 2049 मतदान केंद्रों पर वोटिंग कर सकेंगे। नए सहायक मतदान केंद्रों को उसी बिल्डिंग में रखा गया है, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में दिक्कत न हो। सबसे ज्यादा पांच सहायक मतदान केंद्र हुजूर में बनाए जाएंगे। जबकि गोविंदपुरा में चार, मध्य विधानसभा में 2, नरेला 2 और दक्षिण पश्चिम विधानसभा में 2 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
शिकायत होने पर 1950 पर करें कॉल
वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र और वोटर कार्ड से जुड़ी शिकायत या समस्या होने पर मतदाता 1950 पर कॉल कर सकेंगे। यह कॉल कंट्रोल रूम में रिसीव किया जाएगा। आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायत सी विजिल एप या फोन नंबर 0755-2730397 पर कर सकते हैं।
169 मतदान केंद्रों के बदले वोटर्स
इस बार जिला निर्वाचन कार्यालय ने 169 मतदान केंद्रों के वोटर्स में बदलाव किया है। दरअसल इन मतदाताओं को इधर उधर शिफ्ट किया गया है। इसमें नए मतदान केंद्र, भवन परिवर्तित, वोटर शिफ्टिंग शामिल है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी रविशंकर राय ने बताया कि मतदान केंद्रों में बदलाव की जानकारी सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दे दी गई है। मतदाता चुनाव के पहले ही अपने मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
67 भवन बदले, 74 केंद्रों के वोटर्स एडजस्ट
नाम जोड़ने और काटने के अभियान के पहले ही पंद्रह सौ से अधिक वोटर्स वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं को दूसरे मतदान केंद्र पर शिफ्ट कर दिया गया था। सात मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम होने की वजह से उन्हें डिलीट कर दिया गया है, जबकि 21 नए मतदान केंद्र बनाए गए थे। इसी तरह 67 ऐसे मतदान केंद्र जिनके भवन जर्जर हालत में थे, उनके वोटर्स भी दूसरे मतदान केंद्रों में शिफ्ट किए गए है। इसी तरह 74 अन्य मतदान केंद्रों के मतदाताओं को भी इधर से उधर किया गया है।
राजधानी की उत्तर, मध्य, दक्षिण पश्चिम, गोविंदपुरा, नरेला, हुजूर और बैरसिया विधानसभा में 20 लाख 86 हजार 231 वोटर के नाम दर्ज है। इन वोटर्स को 2049 मतदान केंद्रों पर विभाजित किया गया है।
- सहायक मतदान केंद्र- हुजूर विधानसभा
गोविंदपुरा
शास. माध्यमिक शाला मालीखेड़ी 1618
शामा शाला खेजड़ा 1635
बावड़िया कला 1555
सलैया हाई सेकंड्री स्कूल बावड़िया कला 1551
दक्षिण-पश्चिम विधानसभा-
बरखेड़ी कला कोपल हाई सेकंड्री स्कूल 1674
पुलिस पब्लिक स्कूल नेहरु नगर 1596
नरेला विधानसभा
करोंद कला सरदार पटेल स्कूल 1574
करोंद कला आंगनबाड़ी केंद्र 1671
हुजूर
नयापुरा 1548
बर्रई स्प्रिंग वैली स्कूल 1540
हिनोतिया कंफर्ट स्कूल 1548
बर्रई सेंट फ्राँसिस कटारा 1556
आदमपुर छावनी मा. शाला 1631
मध्य विधानसभा
राज्य विवरण संघ जहांगीराबाद 1563
बरखेड़ी लक्ष्मीगंज मंडी 1597
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS