MP Election 2023: टिकट वितरण के बाद एमपी कांग्रेस में विद्रोह, हाईकमान अलर्ट, 10 सीटों पर बदले जा सकते हैं प्रत्याशी

MP Election 2023: टिकट वितरण के बाद एमपी कांग्रेस में विद्रोह, हाईकमान अलर्ट, 10 सीटों पर बदले जा सकते हैं प्रत्याशी
X
मध्य प्रदेश में टिकट वितरण के विरोध को लेकर कांग्रेस आलाकमान अलर्ट है। टिकट आवंटन को लेकर और अन्य मुद्दों पर आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आज राजस्थान में होनी है।

MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में टिकट के विरोध को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने एमपी कांग्रेस से विरोध की रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश में लगभग 10 सीटों पर सबसे ज्यादा विरोध हो रहा है। कांग्रेस की पहली सूची के जारी होने के बाद से पार्टी नेताओं के विरोध के स्वर उठने लगे थे, लेकिन प्रदेश में दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद नेताओं के बगावती तेवर उग्र हो गए हैं।

10 सीटों पर सबसे ज्यादा विरोध

मध्य प्रदेश में टिकट वितरण के विरोध को लेकर कांग्रेस आलाकमान अलर्ट है। टिकट आवंटन को लेकर और अन्य मुद्दों पर आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आज राजस्थान में होनी है। सूत्रों के अनुसार, CEC की इस मीटिंग में राजस्थान चुनाव के साथ मध्य प्रदेश की लगभग 10 सीटों पर पुनर्विचार होगा।

बढ़ती जा रही है बागियों की संख्या

बता दें, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बागी नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। मप्र में सुमावली, मुरैना, जावरा, गोटेगांव, शुजालपुर, बैरसिया, मल्हारगढ़, खंडवा, सुहागपुर, निवाड़ी सीटों पर पुनर्विचार हो सकता है।

Tags

Next Story