MP ELECTION 2023: शिवराज का दिग्गी का वार, बेटियों को टंचमाल और आइटम कहने वाले नहीं कर सकते बेटियों का सम्मान

MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ दिग्विजय सिंह ने चुनावी मौसम में सोमवार को राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है भोपाल में बीते दिनों दो सगी बहनों के अपहरण को लेकर पूछे गए मीडिया के एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री की बात ही मत करो .. इससे बड़ा … मैं समझता हूं कि झूठा और नाटक- नौटंकी करने वाला मुख्यमंत्री नहीं देखा, व्यक्ति नहीं देखा अब नरेंद्र मोदी जी भी इससे खतरा महसूस कर रहे हैं। इतना बड़ा हमसे बड़ा नौटंकीबाज कैसे हो गया।
शिवराज का दिग्गी पर वार
तो वहीं सीए शिवराज सिंह चौहन भी दिग्विजय के खिलाफ़ मुखर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है- दिग्विजय सिंह उसे नाटक-नौटंकी कह रहे हैं। सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते दिग्विजय इतने निचले स्तर पर पहुंच गये कि उन्हें बेटियों के सम्मान से भी तकलीफ होने लगी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश बेटियों का भंडारा कर रहा है, उनकी पूजा कर रहा है- क्या यह नौटंकी है? मैंने भी बेटियों की पूजा की, मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूँ। लेकिन दिग्विजय जी, आप बेटियों की पूजा को नाटक नौटंकी कहते हैं
दिग्विजय सिंह की सोच छोटी- शिवराज
सीएम शिवराज सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह की सोच ही छोटी है। आप जैसी घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और सम्मान सहन नहीं कर पाते मैं बेटियों और बहनों की पूजा करता रहूंगा, जिससे समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच और सम्मान बड़े। मैं बेटियों और बहनों की पूजा करता रहूंगा, जिससे समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच और सम्मान बड़े। बहन-बेटियों को टंचमाल और आइटम कहने वाले कभी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते। बहनों की पूजा के लिये नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS