MP Election 2023 : असंतुष्टों के समर्थकों ने घेरा भाजपा कार्यालय जमकर नारेबाजी हुई

भोपाल। विधानसभा चुनाव में सांसदों को विधायक उम्मीदवार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को एक बार फिर सबको चौंका दिया। देर शाम जारी हुई सूची में उत्तर मध्य विधानसभा से जहां पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अभिलाष पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया, वहीं सिहोरा से मौजूदा विधायक नंदनी मरावी का टिकट काटते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े को मैदान में उतारा गया है। सूची जारी होने के चंद मिनटों बाद ही उत्तर मध्य विस से टिकट की दौड़ में शामिल पूर्व मंत्री शरद जैन, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष धीरज पटैरिया, नगर अध्यक्ष और पूर्व महापौर प्रभात साहू, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा।इस बीच आपस में धक्का-मुक्की हो गई।
छावनी में तब्दील कर दिया
बड़ी संख्या में शामिल सैकड़ों समर्थक रानीताल स्थित भाजपा के संभागीय कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि सूची जारी होने के बाद अपने नेताओं को टिकट नहीं मिलने से नाराज सैकड़ो समर्थक भाजपा कार्यालय पहुंच गए और टिकट वितरण पर अपनी नारजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस बीच आपस में धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री एवं जबलपुर प्रभारी भूपेन्द्र यादव, संगठन मंत्री हितानंद कार्यालय में मौजूद थे। पार्टी कार्यालय में असंतुष्ठों के समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर एएसपी प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में सीएसपी कोतवाली समेत पुलिसबल मौके पर पहुंच गया और उसको छावनी में तब्दील कर दिया।
हाथापाई और मारपीट हुई थी
भाजपा कार्यालय में हंगामा और राज्यसभा सांसद के गार्ड के साथ मारपीट के बाद गार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबलपुर के लॉर्डगंज थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद नाराज लोगों ने बीजेपी कार्यालय में हंगामा किया था। हंगामा और नारेबाजी के दौरान गार्ड के साथ कुछ लोगों ने की थी हाथापाई और मारपीट हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS