MP Election : कांग्रेस की शिकायत पर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला

MP Election : कांग्रेस की शिकायत पर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला
X
मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियांे शुरू हो चुकी है। राजनीतिक दलों से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैारियां शुरू कर दी है। तैयारियों की इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है।

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियांे शुरू हो चुकी है। राजनीतिक दलों से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की तैारियां शुरू कर दी है। तैयारियों की इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर बड़ा फैसला लिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विशेष अभियान दो अगस्त से चलाया जाएगा। जिस घर में छह से अधिक मतदाता होंगे, उनका भौतिक सत्यापन राजपत्रित अधिकारी से कराया जाएगा। इसको लेकर सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देया जारी कर दिए गए है। राजन का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस ने एक ही घर में छह से अधिक मतदाताओं को लेकर शिकायत की थी।

अनुपम राजन के अनुसार 02 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा और दावे-आपत्तियां 30 अगस्त तक ली जाएंगी। अक्टूबर में अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बीएलए नियुक्त करने को कहा है।

Tags

Next Story