MP Election 2023 : खुद आवेदन लेने वाले अफसर और कर्मचारी कर रहे दरख्वास्त, बच्चे छोटे हैं, मेरी ड्यूटी न लगाएं प्लीज...

भोपाल। आम लोगों के आवेदन लेने वाले अफसर और कर्मचारियों को खुद की चुनावी ड्यूटी केंसिल कराने कलेक्टोरेट के चक्कर काटना पड़ रहे हैं। इधर, कलेक्टोरेट के अफसर भी उन्हें कल या दो तीन दिन बाद आने की बात कही जा रही है। ऐसे में आम लोगों के आवेदनों पर कार्रवाई करने वाले अफसर और कर्मचारियों को खुद ही अपने आवेदन पर अमल कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को हताईखेड़ा स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षक गायत्री पाटीदार ने डिप्टी कलेक्टर मुनव्वर खान से ड्यूटी कैंसिल कराने की गुहार लगाई। विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार 16 हजार अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनावी काम में लगाई गई है।
चुनावी काम से हटाई गई है
जिसके तहत पिछले चार दिनों से इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे यह चुनाव का काम अच्छे से समझ सकें। इसको लेकर अब तक करीब आठ सौ अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी केंसिल कराने के लिए कलेक्टोरेट में आवेदन कर चुके हैं। हालांकि अब तक चुनिंदा कर्मचारियों की ड्यूटी ही चुनावी काम से हटाई गई है।
स्वास्थ्य कारणों से छूट पाने वालों का मेडिकल टेस्ट
चुनाव ड्यूटी कैंसिल कराने अधिकारी-कर्मियों के रोज 100 से अधिक आवेदन आ रहे हैं। जिनमें अधिकांश स्वास्थ्य कारणों के चलते ड्यूटी से छूट लेना चाहते हैं। जिसको लेकर मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। यह बोर्ड आवेदकों की जांच करेगा। मेडिकल बोर्ड हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जेपी अस्पताल में बैठेगा।
100 के आवेदन सिर्फ 14 को मिली छुट्टी
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर चुनाव में शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। इससे बचने कई शिक्षकों ने संतान पालन अवकाश, तो किसी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर अवकाश मांगा था। ऐसे दर्जनों आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे थे, लेकिन विभाग ने सिर्फ 14 शिक्षकों की छुट्टियों को मंजूर किया है। इसके अलावा सभी शिक्षकों के अवकाश निरस्त कर उन्हें ड्यूटी पर वापस बुलाया लिया है। जानकारी के अनुसार जिले में करीब 100 शिक्षकों ने अवकाश मांगा था, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने इनके आवेदन निरस्त कर सभी को ड्यूटी पर वापस स्कूल बुलाया है।
वैध कारण वालों को मिलेगी छूट
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि चुनावी काम में बढ़ी संख्या में अफसर और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसकी वजह से कई ने छुट्टी का आवेदन पेश किया है। अगर वैध कारण होगा, तो छुट्टी दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS