MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र पहुंचे चुनाव आयोग, इस मुद्दे पर की चुनाव आयोग से शिकायत

MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी की गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदेश की 230 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है,लेकिन इस लिस्ट के सामने आते ही कुछ जगहों पर बवाल शुरू हो गया है. जबलपुर की उत्तर सीट पर अभिलाष पांडे को टिकट दिया गया है।
इसके बाद टिकट देने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने ही लात-घूसे चलाना शुरू कर दिया। इसी के साथ एक बार केंद्रीय मंत्री चर्चा इस बार चर्चा का विषय वो खुद है। दरअसल केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। बताया जा रहा है कि वे चुनाव से सबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी हैं। हांलाकि कांग्रेस ने भी अमित शाह के खिलाफ़ चुनाव का आयोग का दरवाजा खटखटाया है। जिसमें कहा गया है कि अमित अधिकारियों को धमका रहें है कि कमल का ध्यान देना ही देना है।
बता दें कि भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ये जो भी कार्रवाई हो रही है वो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सरासर गलत है। इसलिए मैं चुनाव आयोग में शिकायत के लिए आया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं के निजी वाहन और मकान से पार्टी के झंडे हटाए जाना गलत है। निजी प्रॉपर्टी पर कार्यकर्ता झंडे और बैनर लगा सकते हैं इसमें उन्हें नहीं रोकना चाहिए
राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेस पर प्रहार
उन्होंने राम मंदिर पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राम मंदिर बीजेपी के एजेंडे में 30 साल से शामिल है। कांग्रेस राम मंदिर पर दो मुहीं बातें करती है कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा राम मंदिर के खिलाफ बयान देते हैं कमलनाथ और दिग्विजय को के के मिश्रा पर कार्रवाई करनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS