MP ELECTION 2023:अखिलेश यादव का धुंआधार प्रचार शुरू, कांग्रेस को लिया आड़े हांथ तो बीजेपी को बताया लूटदार पार्टी

MP ELECTION 2023: टीकमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर है। रविवार को चुनाव प्रचार के दूसरे दौरे पर पहुंची अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा के प्रत्याशी आरआर बंसल के समर्थन में चुनावी जनसभा की। टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा की जनसभा में सपा की सभामे गठबंधन तोड़ने वाले महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य की भी फोटो होल्डिंग में लगी दिखाई दी।
बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां पर प्रधानमंत्री कह रहे थे 13 करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर हो गए हैं उस होटल में काली दाल एक प्लेट लोगे तो 1000 की पड़ेगी, वहां 400 रुपए की एक रोटी मिलेगी, बताओ ऐसे लोगों पर आप भरोसा करोगे? फिर कहते हैं कि जो हम खाना बांट रहे हैं वो अगले 5 साल बाटते रहेंगे, तो 13 करोड़ वाली बात मान ले या वो राशन वाली बात मान ले?
बीजेपी के लोग लूट तंत्र पर करते हैं भरोसा
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का काम करने का तरीका अलग है वो लूट पर भरोसा करते हैं। ये लोकतंत्र पर नहीं लूटतंत्र पर भरोसा करते हैं, चाहे वो उत्तर प्रदेश हो या दूसरे प्रदेश हो। इनकी सरकार नहीं थी लेकिन न जाने इन्होंने विधायकों को कौन सा प्रसाद दिया कि विधायक कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के संग चले गए। अखिलेश यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई शहीद हो जाए तो क्या पूरे सम्मान के साथ पहुंचता है घर पर? जो अग्निवीर व्यवस्था है इसमें अगर कोई शहीद हो जाएगा तो नौजवान को सम्मान नहीं मिलेगा, ना मदद मिलेगी ना शाहिद का दर्जा मिलेगा। और ये सरकार कहती है हम राष्ट्रभक्त है, ऐसी सरकार जो फौज की आधी अधूरी नौकरी दे रही है बताओ आप उसको राष्ट्रवादी बोलोगे?
यूपी में 10 मिनट में आती है एंबूलेंस
अखिलेश ने कहा कि अगर हम मध्य प्रदेश के आंकड़े देखे जो होम मिनिस्ट्री ने जमा किए हैं तो सबसे ज्यादा पीड़ित कोई है यहां तो हमारी माताएं बहने, जिसमें दलित और आदिवासी ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा असुरक्षित देश में महिलाएं बहन बेटियां कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में हैं। उनकी सुरक्षा के लिए हम लोगों ने 1090 की मदद दी थी। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हम मध्य प्रदेश के आंकड़े देखे जो होम मिनिस्ट्री ने जमा किए हैं तो सबसे ज्यादा पीड़ित कोई है यहां तो हमारी माताएं बहने, जिसमें दलित और आदिवासी ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा असुरक्षित देश में महिलाएं बहन बेटियां कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में हैं। उनकी सुरक्षा के लिए हम लोगों ने 1090 की मदद दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS