MP Election 2023: बागी बिगाड़ेंगे एमपी का चुनावी खेल, क्या है पूरे प्रदेश का चुनावी माहौल, यहां जाने

MP Election 2023: बागी बिगाड़ेंगे एमपी का चुनावी खेल, क्या है पूरे प्रदेश का चुनावी माहौल, यहां जाने
X
टिकट फाइनल होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया जिनके टिकट कटे, उनके जज्बात बदल गए। भोपाल में कांग्रेस दफ्तर के सामने बड़े नेताओं के पुतले जलाए जा रहे हैं। तोड़फोड़ हो रही है।

MP Election 2023: भोपाल।मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बागी नेता बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं। BJP-कांग्रेस में जिन्हें भाव नहीं मिला, वे बसपा-सपा और आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में दोनों ही दलों को चिंता है कि चुनावी रण में बागी कही खेल न बिगाड़ दे।

बागी बिगाड़ेंगे चुनावी खेल

मध्यप्रदेश में पार्टियों को चिंता है कि बागी उनका खेल बिगाड़ सकते हैं। 2018 में ऐसा हो भी चुका है। तब BJP-कांग्रेस के 25 से ज्यादा नेता पार्टी के खिलाफ मैदान में उतरे थे। जिसके चलते BJP के दिग्गज चुनाव हार गए थे तो वहीं कांग्रेस को भी हार का सामना करना पड़ा था। मध्यप्रदेश में ज्यादातर टिकट फाइनल होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया जिनके टिकट कटे, उनके जज्बात बदल गए। भोपाल में कांग्रेस दफ्तर के सामने बड़े नेताओं के पुतले जलाए जा रहे हैं। तोड़फोड़ हो रही है। टिकट न मिलने से गुस्साए दावेदारों ने मोर्चे खोल दिए हैं। ऐसे में ये बागी नेता चुनाव का रुख किस तरफ मोड़ते हैं ये तो चुनाव के नतीजे बताएंगे।

Tags

Next Story